सुजानपुर के विकास को 19.25 लाख रुपये मंजूर

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज सुजानपुर की कई पंचायतों का दौरा कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 10:34 PM (IST)
सुजानपुर के विकास को 19.25 लाख रुपये मंजूर
सुजानपुर के विकास को 19.25 लाख रुपये मंजूर

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज सुजानपुर की कई पंचायतों का दौरा किया और लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनी। राणा ने इस अवसर पर कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यों के लिए उन्होंने 19.25 लाख रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की है और जल्दी ही इन पर काम शुरू कर दिया जाएगा। झनियारा पंचायत के मोहान में मुख्य सड़क से मेहर ¨सह के घर तक संपर्क रास्ते के निर्माण के लिए 40 हजार, बजरोल पंचायत के तहत दलित बस्ती ठोलु में रिटे¨नग वॉल के लिए एक लाख रुपये, पनोह पंचायत के भटानी में दो संपर्क मार्गो के लिए दो लाख रुपए, पोहंच पंचायत में महिला मंडल भवन के लिए दो लाख रुपये और महिला मंडल भवन सवाना में टीन के शेड के लिए डेढ़ लाख, चमियाना पंचायत में सराय के शेड के लिए एक लाख, बीड बगेहड़ा में रास्ते को पक्का करने के लिए 50 हजार, देई दा नौन पंचायत के पनियाला में श्मशान घाट तक संपर्क मार्ग के लिए एक लाख और रिटायर्ड ¨प्रसिपल जगदीश चंद्र के घर तक ¨लक रोड के लिए भी एक लाख रूपये और कुठेहड़ा पंचायत के मटाहन बिहालां में संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 75 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

इस क्षेत्र से भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान उनके द्वारा स्वीकृत करवाए गए कई विकास कार्यों को अब अधर में लटकाने की कोशिशें की जा रही हैं और धनराशि मंजूर होने के बावजूद अधिकारियों पर इन विकास कार्यों को ठंडे बस्ते में डालने का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन सुजानपुर की जनता आने वाले लोकसभा चुनावों में ऐसी ताकतों को करारा जवाब देगी।

chat bot
आपका साथी