टाउन हॉल में 221 महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे

हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मामले विभाग हमीरपुर द्वारा सोमवार को हमीरपुर स्थित टाऊन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सदर चुनाव क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा सदर चुनाव क्षेत्र की 19 पंचायतों जंगल रोपा, नालटी, धलोह, धरोग, डुग्घा, बोहणीं, चमनेड़, काले अंब, बारीं, दिम्मी, केहरवीं, सिकांदर,पधेड़, गसोता, लंबलू, सराहकड़, बफरीं, बलोह, डिडवीं तथा नगर परिषद हमीरपुर क्षेत्र में आने वाली 221 महिला लाभार्थियों को निशुल्क गेैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 09:08 PM (IST)
टाउन हॉल में 221 महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे
टाउन हॉल में 221 महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हमीरपुर द्वारा सोमवार को टाऊन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि 19 पंचायतों जंगल रोपा, नाल्टी, धलोह, धरोग, डुग्घा, बोहणीं, चमनेड़, काला अंब, बारीं, दिम्मी, कैहरवीं, सिकांदर, पंधेड़, गसोता, लंबलू, सराहकड़, बफरीं, बलोह, डिडवीं तथा नगर परिषद हमीरपुर क्षेत्र में आने वाली 221 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में ढाई लाख से भी अधिक परिवार लाभान्वित हुए। हमीरपुर चुनाव क्षेत्र में 70 प्रतिशत सड़कों के सुधारीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। जहां-कहीं पेयजल की समस्या है उसका भी स्थायी रूप से हल किया जाएगा। इससे पहले जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिव राम राही ने समारोह स्थल पहुंचने पर मुख्यातिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर नंदा गैस सर्विस एजेंसी के मालिक हरीश नंदा ने मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज कुमारी, सुमन कुमारी, सुलोचना देवी, अनिल सोनी, विधि चंद, संजीव भारद्वाज, शंकुतला देवी, मनोहर लाल, वीना धीमान, आशा कुमारी, शहीद सुरजीत ¨सह गैस सर्विस के मालिक संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी