हमीरपुर में चार की मौत, 190 नए लोग संक्रमित

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिला हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना के 190 नए मामले सामने अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:11 PM (IST)
हमीरपुर में चार की मौत, 190 नए लोग संक्रमित
हमीरपुर में चार की मौत, 190 नए लोग संक्रमित

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना के 190 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार लोगों को मौत हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक आरटी-पीसीआर टेस्ट में 107 तथा रेपिड एंटीजन टेस्ट में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि गांव मटरियाणा और झंजयानी में छह-छह लोग, गांव पनोह और सलौणी क्षेत्र के गांव कुढार में पांच-पांच लोग, वार्ड एक अणु, गांव अघार, बलडूहक और नादौन में चार-चार लोगों, मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर, गांव पुतड़ियाल, भराईयां दी धार, पुरली और अंदारा में तीन-तीन लोग, वार्ड तीन प्रतापनगर हमीरपुर, गांव कोहली, मैहरे, बढ़नी, उखली, मुंडखर, वार्ड दो सुजानपुर, लोअर बगेहड़ा, भबरां, आलमपुर और खनेउ के दो-दो लोग संक्रमित निकले हैं।

इनके अलावा भलट, कोटला, पाहलू, सोहारी, जियोली देवी, बारनी, चमनेड़ क्षेत्र के गांव बलेट, तरक्वाड़ी, जाहू, नलाही, चमियाणा क्षेत्र के गांव ददर, वार्ड चार सुजानपुर, छल्ल उपरला, मटाहनी, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, नडियाणा-सडियाणा, हीरानगर, विकासनगर, हमीरपुर बाईपास नालटी रोड, वार्ड सात हमीरपुर, डमियाणा, कुलहेड़ा, करौर, भादरूं, लजियाणा, बूणी, बेला, कोहला, कटोई, ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव साई और कांगड़ा जिले के गांव जंगल में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 436 सैंपल लिए गए, जिनमें से 83 पॉजिटिव निकले। गलोड़ क्षेत्र के गांव लहड़ा में पांच लोग, इसी क्षेत्र के गांव बुधवीं में चार और इसी इलाके के गांव नुखेल में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 13, वार्ड दो हमीरपुर में चार और वार्ड 11 बड़ू में तीन लोग, गांव नघियार में चार और बारी मंदिर क्षेत्र के गांव सिसुआं में तीन लोग, गांव धारावन, डुग्घा, डुग्घा कलां, पोरला, घंगोट और जंगलबैरी में दो-दो लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनके अलावा गांव गुंडवीं, पलसन, मकराना, मासन बहल, भौंखर, आलमपुर, भलेठ, हरसन, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, गोपालनगर दडू़ही, वार्ड नौ रूपनगर हमीरपुर, वार्ड चार, वार्ड आठ, भीड़ा, जटेहड़ी, बराड़ा, गसोता, अंदरेली, चाहर, स्वाहलवा, ललयार, करनेडा, मैहरे, गनोह ब्राह्मणा, हरसौर, लांबरी, ताल, भोटा, पलोहल, बटराण, नुहान और चकमोह में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।

chat bot
आपका साथी