धूमल की गृह पंचायत में तीन प्रत्याशी प्रधान बनने को आतुर

रणवीर ठाकुर हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की गृह पंचायत में इस बार पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 04:20 PM (IST)
धूमल की गृह पंचायत में तीन प्रत्याशी प्रधान बनने को आतुर
धूमल की गृह पंचायत में तीन प्रत्याशी प्रधान बनने को आतुर

रणवीर ठाकुर, हमीरपुर

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की गृह पंचायत में इस बार पंचायत प्रधान पद के लिए कड़ा मुकाबला होने वाला है। नामांकनपत्र भरने के अंतिम दिन तीन प्रत्याशी सामने आए हैं। तीन बार जिला भाजपा के महामंत्री एवं मिल्कफेड के चेयरमैन रहे राकेश ठाकुर, वार्ड चार संगरोह निवासी चंद्रमोहन कासव व वार्ड नंबर सात मतलाणा से दिलेराम ने प्रधान पद के लिए नामांकनपत्र दाखिल किया है।

बता दें कि वर्ष 1986 में बगवाड़ा पंचायत से अलग होकर बनी समीरपुर पंचायत में प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किया है। इस पंचायत में कुल मतदाता महिला एवं पुरुष 2161 हैं जिनमें 1051 पुरुष व महिला मतदाता 1110 शामिल हैं। पंचायत में सात वार्ड हैं जिनमें वार्ड नंबर एक भुआणा, दो संगोह खुर्द, तीन संगरोह कलां, चार संगरोह कलां, पांच समीरपुर, छह खनसन, सात मतलांणा है।

इस पंचायत में सबसे छोटा वार्ड भुआणा हैं जिसमें 185 मतदाता हैं जबकि सबसे बड़ा वार्ड समीरपुर है जिसमें 475 मतदाता हैं। इस पंचायत में चार व सात वार्ड अनारक्षित जबकि पांच वार्ड विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।

-------------

अब तक के प्रधान

पहली बार पंचायत में ज्ञान चंद ठाकुर, उसके बाद लै. नरैण सिंह धूमल, दिलेराम भाटिया, भाग सिंह भाटिया, प्रेम सिंह धीमान, राकेश ठाकुर, राकेश ठाकुर, फींजा राम दड़ोच, अनिता ठाकुर।

-----------------

धूमल व अनुराग का है यहां वोट

इस पंचायत का नाम समीरपुर है। पंचायत के वार्ड पांच समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, अरुण धूमल सहित परिवार के सभी मतदाता वोट डालते हैं।

-------------------

कुछ खास बातें..

समीरपुर पंचायत में खास बात यह है कि इस बार के तीन प्रत्याशियों में राकेश ठाकुर दो बार प्रधान रह चुके हैं और एक बार उनकी पत्नी अनिता ठाकुर भी प्रधान बनी हैं। दूसरे प्रत्याशी चंद्रमोहन कासव का यह पहला चुनाव है। दिलेराम एचआरटीसी विभाग के परिचालक के पद से सेवानिवृत्त हैं और वे भी एक बार पहले इस पंचायत के प्रधान रह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी