दूषित नाले का पानी सीधा ब्यास में छोड़ा

शहर से निकलने वाला गंदा पानी जो नाले से सीधा व्यास नदी से मिला दिया है। जिससे नादौन शहर से निकलने वाला गन्दगी भरा प्रदूषण व्यास नदी में मिलकर पानी को प्रदूषित कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 04:10 PM (IST)
दूषित नाले का पानी सीधा ब्यास में छोड़ा
दूषित नाले का पानी सीधा ब्यास में छोड़ा

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन शहर से निकलने वाला दूषित पानी नाले में बहकर सीधे ब्यास नदी में मिल रहा है। इस कारण दूषित पानी ब्यास के पानी को प्रदूषित कर रहा है। हालांकि हाईकोर्ट ने नदियों में सीधे गंदगी को मिलाने पर रोक लगाई है। लेकिन यहां पर हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस समस्या से अनभिज्ञ बना हुआ है। दूषित पानी ब्यास के पुल के लिए भी हानिकारक सिद्ध हो सकता है क्योंकि विभाग ने इस नाले को नदी में सीधा छोड़ते हुए यह भी ध्यान नहीं रखा कि इसका दूषित पानी पुल के स्तंभ की नीवों में रिसकर क्षतिग्रस्त कर सकता है। नादौन में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ व भूमिगत निकलने वाले नाले से शहरभर का दूषित पानी ब्यास में मिल रहा है। लोगों का कहना है कि विभाग को इस दूषित पानी को ट्रीटमेंट करने की व्यवस्था करनी चाहिए लेकिन विभाग द्वारा ऐसा न करने से जहां न्यायालय के आदेश का उल्लघंन हो रहा है। वहीं नदी के पानी में प्रदूषण से पर्यावरण व जल-जीवन पर कुप्रभाव पड़ रहा है। लोगों ने विभाग से इस तरफ शीघ्र ध्यान देने की मांग की है। उधर, एसडीएम नादौन दिलेराम धीमान ने बताया मामला ध्यान में लाया गया है। इस बारे में एनएच विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी