प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 29 तक करें आवेदन

राज्य आपदा प्रंबधन प्राधिकरण बड़े पैमाने पर समर्थ जन जागरूकता अभियान आंरभ करने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:42 PM (IST)
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 29 तक करें आवेदन
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 29 तक करें आवेदन

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : राज्य आपदा प्रंबधन प्राधिकरण जन जागरूकता अभियान शुरू करेगा। अभियान में  जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों व प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इसके अतंर्गत राज्यस्तरीय प्रतियोगिता पहली से 13 अक्टूबर तक करवाई जाएगी।  प्रतियोगिता में प्रतिभागी को आपदा से संबंधित घटनाओं के अनुभव को शीर्षक समेत उसका विवरण तथा फोटोग्राफ व वीडियो ईमेल  पर भेजनी होंगी। उन व्यक्तिओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने आपदा ग्रसित क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है या फिर किसी भी आपात स्थिति के दौरान या उसके घटित होने के बाद प्रतिकूल परिस्थितियों में साहस दिखाकर किसी की जान बचाई हो। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 29 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को समर्थ समारोह के समापन कार्यक्रम जो कि शिमला में आयोजित किया जाएगा में सम्मानित किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी