स्मार्ट कार्ड बनाओ नि:शुल्क उपचार सुविधा पाओ

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत नि:शुल्क उपचार के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 10:06 PM (IST)
स्मार्ट कार्ड बनाओ नि:शुल्क उपचार सुविधा पाओ
स्मार्ट कार्ड बनाओ नि:शुल्क उपचार सुविधा पाओ

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत नि:शुल्क उपचार के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य तथा ग्रामीण विभाग आपसी तालमेल के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए प्लान तैयार कर रहा है। यह बात उपायुक्त मदन चौहान ने वीरवार को हमीर भवन में स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बीमाकृत परिवार को सभी सुविधाएं स्मार्ट कार्ड के माध्यम से दी जाएंगी, परिवार के किसी भी आयु के सदस्यों को चिन्हित अस्पताल में भर्ती होने पर इंडोर प्रति परिवार प्रति वर्ष 30 हजार रुपये तक नि:शुल्क उपचार किया जाएगा, ईलाज के लिए स्मार्ट कार्डधारक को कोई भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं है।

गंभीर बीमारियों के लिए 1.75 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए कोई भी आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, बेशर्त है कि स्मार्ट कार्ड उसी का बन सकता है जोकि पहले किसी भी स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत नहीं हो। इसके साथ ही स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए प्रति दिन एक रुपये के हिसाब से वर्ष के 365 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। योजना में आयुर्वेद इलाज भी शामिल किया गया है। हिमाचल तथा पीजीआइ चंडीगढ़ में भी स्मार्ट कार्ड के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा है। हमीरपुर जिला में शीघ्र ही स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए अभियान आरंभ किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दे दिए गए हैं। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए सजीत कुमार, सीएमओ सावित्री कटवाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी