अभिभावक बच्चों को मोबाइल फोन न दें

बाबा बालक नाथ न्यास प्रशासन द्वारा संचालित बाबा बालक नाथ सीसे स्कूल व मॉडल स्कूल चकमोह में सयुक्त रूप से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:15 PM (IST)
अभिभावक बच्चों को मोबाइल फोन न दें
अभिभावक बच्चों को मोबाइल फोन न दें

संवाद सहयोगी, बड़सर : बाबा बालक नाथ न्यास प्रशासन द्वारा संचालित बाबा बालकनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल व मॉडल स्कूल चकमोह में संयुक्त रूप से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर विशाल शर्मा मुख्यातिथि जबकि अध्यक्षता मंदिर अधिकारी दियोटसिद्ध ओपी लखनपाल ने की। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम से खूब समां बांधा।

एसडीएम बड़सर विशाल शर्मा ने कहा कि अभिभावक बच्चों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए न दें। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों का फर्ज है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। इससे पूर्व डिग्री कॉलेज चकमोह के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। मॉडल स्कूल के कार्यकारी मुख्याध्यापक राजेंद्र ¨सह ने मॉडल स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि ने स्कूल के होनहार विद्यार्थी सम्मानित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा, एसएमसी प्रधान संजय शर्मा, कलवाल पंचायत प्रधान एवं न्यासी सुरेश चौधरी, न्यासी कमल नयन, न्यासी सोमदत शर्मा, रिशी गुप्ता, रामेश्वर, अमर नाथ, सुरेंद्र कुमार सहित समस्त स्कूल स्टाफ व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी