खेल महाकुंभर पर दुष्प्रचार न करें कांग्रेसी : अत्री

सांसद खेल महाकुंभ चुनावी वर्ष में आयोजित करने पर कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा इसे वोट हथियाने और युवाओं को भ्रमित करने के प्रयास के आरोप पर भाजपा नेता नरेंद्र अत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। नरेंद्र ने कहा लगता है कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं सांसद अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों के आगे हार मान चुके हैं शायद तभी इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बयान बाजी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 03:49 PM (IST)
खेल महाकुंभर पर दुष्प्रचार न करें कांग्रेसी : अत्री
खेल महाकुंभर पर दुष्प्रचार न करें कांग्रेसी : अत्री

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सांसद खेल महाकुंभ चुनावी वर्ष में आयोजित करने पर कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा इसे वोट हथियाने और युवाओं को भ्रमित करने के प्रयास के आरोप पर भाजपा नेता नरेंद्र अत्री ने आपत्ति जताई है। नरेंद्र ने कहा लगता है कांग्रेस नेता प्रदेश सरकार व सांसद अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों के आगे हार मान चुके हैं, शायद तभी इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। अत्री ने कहा कांग्रेस नेताओं को ज्ञात होना चाहिए की सांसद खेल महाकुंभ से पहले हिमाचल प्रदेश ओलंपिक गेम, ओलंपिक टॉर्च यात्रा, 2016-17, जिसमें  पूरे प्रदेश में 5 दिन में 50000 युवाओं ने सड़कों पर उतर कर नशे के खिलाफ एवं खेल के पक्ष में संदेश दिया एवं उससे पहले पूरे विश्व का सबसे बड़ा ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें प्रदेश के लगभग 1200 गांव की टीमों में लगभग 18000 युवाओं ने भाग लिया, किसी और ने नहीं सांसद अनुराग ठाकुर ने ही आयोजित किया है। हिमाचल प्रदेश को खेल के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर लाने वाला कोई और नहीं भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ही है।

chat bot
आपका साथी