मिनी फेस्ट में दिखाई चार फिल्में

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में मंगलवार को मिन्नी फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें समाज से जुड़ी चार फिल्मों की स्क्री¨नग की गई। इन फिल्मों में देव कन्या ठाकुर द्वारा निर्मित लाल होता दऱख्त,

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 08:43 PM (IST)
मिनी फेस्ट में दिखाई चार फिल्में
मिनी फेस्ट में दिखाई चार फिल्में

संवाद सहयोगी, भोरंज : करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में मंगलवार को मिन्नी फेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें समाज से जुड़ी चार फिल्मों की स्क्री¨नग की गई। इन फिल्मों में देव कन्या ठाकुर की निर्मित लाल होता दरख्त, मेलाराम शर्मा की इन द टवीलाइट जोन, राजेंद्र राजन की आइ एम.श्रेष्ठा तथा कमलेश मिश्रा की किताब फिल्में शामिल हैं। इस मिन्नी फिल्म फेस्ट में विवि के कुलपति डॉ. केएस वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए इस बात पर ¨चता व्यक्त की कि डिजीटल युग ने युवा पीढ़ी को किताबों से विमुख किया है और कमलेश मिश्रा की किताब फिल्म हमें यह संदेश देती है कि गूगल और इंटरनेट की दुनिया में किताबों का संसार कितनी तेजी से सिमट रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी, खासकर छात्र समुदाय का आह्वान किया कि वे किताबों की ओर लौटें। मेलाराम शर्मा की फिल्म पर कुलपति ने कहा कि यह हिमाचल की एक बड़ी त्रास्दी है कि हम पौंग बांध और भाखड़ा बांध के विस्थापितों को आज तक बसा नहीं पाए और दिल्ली को पेयजल की आपूर्ति के लिए रेणुका के समीप गिरी नदी पर बड़ा बांध बना रहे हैं। रेणुका डैम के निर्माण के बाद जो परिवार उजड़ेंगे, उनका क्या होगा। उन्होंने राजेद्र राजन की फिल्म आई एम श्रेष्ठा और देव कन्या की फिल्म लाल होता दऱख्त की भी प्रशंसा की। मिनी फिल्म फेस्ट के संयोजक राजेंद्र राजन ने कहा कि फेस्ट का उद्देश्य दर्शकों को ज्वलंत सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक करना है और 30 व 31 जनवरी को एजूकेशनल फिल्म के माध्यम से छात्रों के अलावा ग्रामीण दर्शकों को भी फिल्में देखने का अवसर प्राप्त होगा।

chat bot
आपका साथी