स्वास्थ्य मेले में 1600 लोगों ने करवाई जांच

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेले का दो दिवसीय आयोजन सिविल अस्पताल सुजानपुर में किया गया। दो दिनों तक चले इस स्वास्थ्य मेले में लगभग सोलह सौ लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाएं ली। रविवार को विधिवत तरीके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 09:05 PM (IST)
स्वास्थ्य मेले में 1600 लोगों ने करवाई जांच
स्वास्थ्य मेले में 1600 लोगों ने करवाई जांच

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेले का समापन सिविल अस्पताल सुजानपुर में हुआ। दो दिनों तक चले इस स्वास्थ्य मेले में सोलह सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। समापन कार्यक्रम में सांसद अनुराग ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वो जितना दवाओं का कम इस्तेमाल करेंगे उतने ज्यादा स्वस्थ रहेंगे। सांसद ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग आयुष्मान से वंचित रह जाएंगे, हैं उन्हें हिम केयर योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत अब तक हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के एक लाख लोग स्वास्थ्य सुविधा ले चुके उनका लक्ष्य डेढ़ लाख लोगों को इस स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। इस मौके पर मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर संजय जगोता, खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय भारद्वाज, डॉ. सुरेंद्र ¨सह डोगरा मंडल अध्यक्ष कै. रंजीत ¨सह, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, उपमंडल अधिकारी सुजानपुर शिव देव ¨सह, भाजपा नेता वीरेंद्र ठाकुर, शहरी इकाई अध्यक्ष सुमन महाजन, भाजपा नेता प्रकाश सुडीयाल के साथ साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी