स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता में विजेता को मिलेगा नकद पुरस्कार

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : निर्मल हिमाचल के तहत जिलास्तरीय स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 09:59 PM (IST)
स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता में विजेता को मिलेगा नकद पुरस्कार
स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता में विजेता को मिलेगा नकद पुरस्कार

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : निर्मल हिमाचल के तहत जिलास्तरीय स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता स्कूलों को 15 अप्रैल को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जिला के प्राथमिक, उच्च व उच्चतर स्कूलों से छह फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। इससे पहले भी सरकारी स्कूलों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है और कई स्कूल नकद पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

खंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूल को 20 हजार व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल को 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। स्कूलों में 40 बच्चों के लिए एक शौचालय के साथ हाथ धोने का विशेष प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले स्कूल को 50 हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। खंड व जिला स्तर पर गठित कमेटी स्कूलों में शौचालयों की उपलब्धता के बारे में जांच करेगी। जिला के ब्लॉकों में प्रथम रहने वाले 18 स्कूलों को 20 हजार रुपये और दूसरे स्थान पर रहने वाले 18 स्कूलों को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। अलावा जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले तीन स्कूलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में पुरस्कार देने के लिए छह लाख 90 हजार रुपये की राशि रखी गई है। ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी संजीत सिंह ने बताया कि खंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक अध्यापकों और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने लिए निरीक्षण कमेटी स्कूलों में जाकर निरीक्षण करेगी। कमेटी के सदस्य स्कूल का वातावरण कितना स्वच्छ है और शौचालयों की क्या व्यवस्था है इसके बारे में निरीक्षण करने के बाद स्वच्छ स्कूलों का परिणाम घोषित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी