चुनावी जुमला साबित न हों सड़कों की घोषणाएं : राजेंद्र राणा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कहा है कि निति

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 01:02 AM (IST)
चुनावी जुमला साबित न हों सड़कों की घोषणाएं : राजेंद्र राणा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कहा है कि नितिन गडकरी ने हिमाचल दौरे के दौरान कई सड़कों की घोषणाएं करके वाहवाही लूटने का प्रयास किया है। इन्हें अमलीजामा पहनाने के लिए मोदी सरकार को अधिसूचनाएं जारी करने में अब बिलंब नहीं करना चाहिए। यहां जारी बयान में राजेन्द्र राणा ने कहा कि जिस तरह विदेशों से काला धन लाकर लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपये डालने का वादा पूरा करने की बजाय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसे महज चुनावी जुमला कहकर पल्ला झाड़ चुके हैं, उसी तरह हिमाचल के लिए नितिन गडकरी द्वारा घोषित किए गए राष्ट्रीय हाईवे भी मोदी सरकार का चुनावी जुमला बनकर न रह जाएं।

राजेन्द्र राणा ने कहा कि यह हैरत की बात है कि इन राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए मोदी सरकार ने न तो कोई सर्वेक्षण करवाया, न अभी तक इनकी पर्यावरण क्लीयरेंस की कोई फाइल चली, न प्रभावित होने वाले लोगों को मुआवजा दिए जाने की कोई राशि तय हुई और न ही भूमि अधिग्रहण की कोई औपचारिकता पूरी हुई। प्रदेश के भाजपा नेता भी लंबे चौड़े दावे करके जनता को यह बताने में लगे हैं कि मोदी सरकार हिमाचल के अच्छे दिन ले आई है। हकीकत जनता भी जानती है कि मोदी सरकार ने हिमाचल की कई चल रही केन्द्रीय योजनाओं की फं¨डग रोककर हिमाचलवासियों के हितों से खिलवाड़ किया है। जनता भाजपा नेताओं से यह जानना चाहती है कि थोक में सड़क प्रोजेक्ट घोषित करने के बाद केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली जाकर चुपचाप क्यों बैठ गए हैं और इन घोषित सड़क परियोजनाओं की अधिसूचना उनका मंत्रालय जारी क्यों नहीं कर रहा।

राजेन्द्र राणा ने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मिले विकास के प्रोजेक्टों की फं¨डग रोककर मोदी सरकार ने यहां की जनता के हितों से जो कुठाराघात किया है। लोग यह अच्छी तरह जान गए हैं कि नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रेम सिर्फ वोट हथियाने के लिए था।

chat bot
आपका साथी