करहा में एक साल से लैंडलाइन फोन खामोश

संवाद सहयोगी, बिझड़ी : बल्ह बिहाल पंचायत के करहा गांव में एक साल से लैंडलाइन फोन खामोश पड़े हैं। पिछल

By Edited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 06:41 PM (IST)
करहा में एक साल से लैंडलाइन फोन खामोश

संवाद सहयोगी, बिझड़ी : बल्ह बिहाल पंचायत के करहा गांव में एक साल से लैंडलाइन फोन खामोश पड़े हैं। पिछले वर्ष गांव को फोन सुविधा देने वाली केबल तार चोरों ने चुरा ली थी। एक साल बीतने के बाद भी विभाग ने केबल तार बिछाने की जरूरत नहीं समझी। पूर्व प्रधान निक्का राम, सुखदेव सांख्यान, अंजना देवी, प्रेम चंद, डिंपल कुमार, अवनीश कुमार, परमानंद व लछमण ¨सह ने कहा कि समस्या के संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल के विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम कनेक्शन कटवाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

दोबारा बिछाई जाएगी केबल तार

बीएसएनएल विभाग बड़सर के सहायक अभियंता प्यार चंद ठाकुर ने कहा कि जिन स्थानों पर केबल तार बार-बर चोरी हो रही है, ऐसे स्थानों पर विभाग दोबारा केबल तार बिछाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हए ऐसे स्थानों पर डब्ल्यूडब्ल्यूएल वायरलेस फोन की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी