आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से करें निरीक्षण : डीसी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कुपोषण और अति कुपोषण बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए शीघ्र ही कार्य योजन

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 06:32 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से करें निरीक्षण : डीसी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कुपोषण और अति कुपोषण बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए शीघ्र ही कार्य योजना तैयार की जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। यह बात उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने शनिवार को समेकित बाल विकास सेवाओं के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जिला में 1351 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 23033 बच्चों, 6751 माताओं तथा 4222 किशोरियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पूरक पोषाहार के तहत छह माह से तीन वर्ष एवं तीन से छह वर्ष के बच्चों, गर्भवती व धात्री माताओं व 11 से 18 वर्ष की बीपीएल किशोरियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण स्तर के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति अधिक हो इसके लिए प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। बेटी है अनमोल योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की दो बेटियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किशोरी शक्ति योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर, सिलाई, कढ़ाई सौंदर्य प्रसाधन, पेंटिंग के अतिरिक्त व्यक्तिगत रक्षण पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर बिरला ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एडीएम रूपाली ठाकुर, डॉ. निपुण जिंदल, उपनिदेशक उच्च शिक्षा और प्राथमिक सोम दत्त संख्यान, इंद्रजीत सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक सिविल सप्लाई आर के सूद, समस्त सीडीपीओ के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी