रास्ता खुलवाने के लिए गलोल गांव के ग्रामीण एसडीएम से मिले

संवाद सहयोगी, नादौन : विकास खंड नादौन के तहत कमला पंचायत के गलोल गांव के ग्रामीण सोमवार को एसडीएम ना

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 09:52 PM (IST)
रास्ता खुलवाने के लिए गलोल गांव के ग्रामीण एसडीएम से मिले

संवाद सहयोगी, नादौन : विकास खंड नादौन के तहत कमला पंचायत के गलोल गांव के ग्रामीण सोमवार को एसडीएम नादौन से मिले। इस दौरान उन्होंने गांव को जाने वाले रास्ते को खुलवाने की मांग की। रोशन लाल, वसंत ठाकुर, जैशी राम, राम किशन, जगदीश कुमार, किशन देव, छोटू राम, सत्याव्रत शर्मा, बृजभूषण, देसराज, कमलेश, वीना, शकुंतला, कांता व निशु सहित करीब 30 लोगों ने शिकायत की है कि नादौन-कांगू मार्ग पर टिव्वी की बड़ से ऐतिहासिक धाíमक स्थल बाबा मेहर दास मंदिर साधबड़ होते हुए गलोल सहित तीन गांवों को जाने वाले मार्ग को एक व्यक्ति ने रोक दिया है। इससे न केवल आवाजाही बंद हो गई है, बल्कि दो दिन बाद मंदिर में होने वाले मेले की तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं। लोगों ने बताया कि इन गांवों तक वाहन द्वारा पहुंचने के लिए मात्र यही मार्ग है। लोगों के अनुसार बरसात के दिनों में यदि यह रास्ता बंद हो जाए तो उक्त गांव पुरी तरह से कट जाते हैं। क्योंकि खड्ड की ओर से आने वाले रास्ते का कोई भरोसा नहीं रहता। लोगों ने उक्त रास्ते को शीघ्र खुलवाने व समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।

एसडीएम नादौन अनिल मनकोटिया ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौका देखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मौका देखने के बाद ही इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी