निशुल्क चिकित्सा जाच शिविर में उमडे़ लोग

संवाद सहयोगी, बिझड़ी : हनुमान मानव कल्याण सेवा समिति संस्था समताना के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमि

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 01:07 AM (IST)
निशुल्क चिकित्सा जाच शिविर में उमडे़ लोग

संवाद सहयोगी, बिझड़ी : हनुमान मानव कल्याण सेवा समिति संस्था समताना के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जाच शिविर लगाया गया। शिविर में आध्यत्मिक गुरु स्वामी शेखर सुमन विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा स्वयं मरीजों को चेकअप करवाने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के पास लेकर जा रहे थे। शिविर में लगभग 550 लोगों ने अपने स्वास्थ्य चेकअप करवाकर लाभ उठाया। शिविर में डॉ. सुभाष शर्मा, डॉ. कुलदीप, स्त्री रोग विशषयज्ञ डॉ. वंदना कुमारी, नेत्र विशेषज्ञ सुरेंद्र कुमार, जनरल मेडिसन में डॉ. अभिलक्ष, डॉ. कमल व डॉ. अजय कुमार की टीम ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की। इसके अलावा शुगर, यूरिक एसिड़, एचवी, आरएफटी, ईसीजी आदि के टेस्ट निशुल्क किए गए। शिविर के संचालन में स्कूल प्रधानाचार्य एचएस राणा, एनएसएस प्रभारी श्याम लाल तथा एनएसएस के स्वयंसेवियों ने अपना विशेष योगदान दिया।

हनुमान मानव कल्याण संस्था के संरक्षक स्वामी सुमन शेखर जी ने बताया कि यह संस्था क्षेत्र में 10 वर्ष से जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

chat bot
आपका साथी