भगवान शंकर की महिमा अपार : शर्मा

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 07:24 PM (IST)
भगवान शंकर की महिमा अपार : शर्मा

संवाद सहयोगी, टौणी देवी : कोट में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा वाचक प्रदीप शर्मा दरबार वाले द्वारा अपने प्रवचनों से लोगों को निहाल किया जा रहा है। सोमवार को प्रवचन सुनाते हुए प्रदीप शर्मा ने शिव महापुराण की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने भगवान शंकर की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि दो जगह पर कभी भी ताले नहीं लगाए जाते हैं एक तो भगवान शंकर के शिवालय में और एक श्मशान घाट में। उन्होंने कहा कि दोनों ही जगह जाने के लिए भी कोई मुहूर्त नहीं निकाला जाता है। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में भगवान शिव की महिमा का गुणगान करके दुख कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की महिमा अपार है और लोगों के सारे पाप मात्र शिव नाम लेने से ही मिट जाते हैं। इस अवसर पर आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। रविन्द्र सिंह शास्त्री कोट निवासी ने बताया कि पहली अगस्त को कथा के समापन अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी