लब बाजार में निकास नाली बनाने की मांग उठाई

संवाद सूत्र, जवाली : व्यापार मंडल लब की बैठक शुक्रवार को ज्वाला माता मंदिर लब में हुई। बैठक की अध्यक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 05:39 PM (IST)
लब बाजार में निकास नाली बनाने की मांग उठाई
लब बाजार में निकास नाली बनाने की मांग उठाई

संवाद सूत्र, जवाली : व्यापार मंडल लब की बैठक शुक्रवार को ज्वाला माता मंदिर लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल लब के अध्यक्ष डॉ. राजिंद्र सिंह ने की। इस मौके पर नगर पंचायत पार्षद सुरिद्र छिदा, जगपाल जग्गू व युवा समाज सुधार सभा लब के अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह गोगी भी मौजूद रहे। व्यापार मंडल लब के व्यापारियों ने एकमत से प्रस्ताव पारित किया कि हर रविवार को लब बाजार बंद रहेगा। अगर कोई दुकान खुली रखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापारियों ने लब के होटलों व ढाबों में अवैध रूप से बिक रही शराब पर अंकुश लगाने, लब चौक में अंडर ग्राउड बंद नाली का निर्माण दोबारा करवाने, पेयजल पाइपों को दुरुस्त करवाने तथा लब चौक में ट्रैफिक कर्मी की नियुक्ति करने की माग उठाई। व्यापार मंडल लब के अध्यक्ष डॉ. राजिंद्र सिंह ने कहा कि लब बाजार में बंद निकास नाली का कार्य 10 दिन के भीतर शुरू करवाने की मांग लोक निर्माण विभाग से की गई। उन्होंने कहा कि पानी की पाइपों को दुरुस्त करने के लिए भी आइपीएच विभाग को लिखित रूप से कहा गया है। जिलाधीश कागड़ा को प्रस्ताव भेजा गया है कि नगर पंचायत को पंचायतों की चल-अचल संपत्ति को शीघ्र हस्तांरित किया जाए, ताकि उन सरकारी संपत्ति की देखरेख हो सके।

बैठक में व्यापार मंडल लब के सचिव अश्विनी शर्मा, डॉ. एनके शर्मा, मनजीत कौंडल, स्वर्ण जरियाल, रिशु, प्रकाश, लाला रूप सिंह, जसवाल, ललित शर्मा, मोहन लाल बग्गा, बंटी सन्याल सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी