एसओएस की अनुपूरक परीक्षाएं 11 सितंबर से होंगी शुरू

राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की 8वीं, 10वीं व 12वीं की अनुपूरक परीक्षाएं 11 सितंबर से शुरू होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 09:03 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 09:03 PM (IST)
एसओएस की अनुपूरक परीक्षाएं 11 सितंबर से होंगी शुरू
एसओएस की अनुपूरक परीक्षाएं 11 सितंबर से होंगी शुरू

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षाओं की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों की अनुपूरक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव हरीश गज्जू ने बताया कि जमा दो की अनुपूरक परीक्षाएं 11 से 27 सितंबर तक संचालित होंगी। परीक्षा का समय प्रात:कालीन सत्र में पौने नौ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। 10वीं व आठवीं की परीक्षाएं 11 से 18 सितंबर तक सायंकालीन सत्र में दोपहर पौने दो से शाम पांच बजे तक होंगी।

-----------------

आठवीं की डेटशीट

दिनांक,दिवस,विषय

11 सितंबर,मंगलवार,विज्ञान

12 सितंबर,बुधवार,कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट) व गृह विज्ञान

13 सितंबर,वीरवार,सामाजिक विज्ञान

14 सितंबर,शुक्रवार,¨हदी

15 सितंबर,शनिवार,अंग्रेजी

17 सितंबर,सोमवार,संस्कृत

18 सितंबर,मंगलवार,गणित

-------------------

10वीं की डेटशीट

दिनांक,दिवस,विषय

11 सितंबर,मंगलवार,¨हदी

12 सितंबर,बुधवार,अंग्रेजी

13 सितंबर,वीरवार,सामाजिक विज्ञान

14 सितंबर,शुक्रवार,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

15 सितंबर,शनिवार,संस्कृत, उर्दू, तमिल, तेलगू व पंजाबी

17 सितंबर,सोमवार,गणित

18 सितंबर,मंगलवार,कला-ए स्केल और ज्यामिति, गृह विज्ञान, वाणिज्य एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, एलिमेंट्स ऑफ बुक की¨पग, टाइप राइ¨टग अंग्रेजी या ¨हदी, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ), सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल (एनएसक्यूएफ), हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ), इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनवेल्ड सर्विसिस (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ), टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन वोकेशनल, बीएफएसएल बैं¨कग, फाइनांस सर्विसिस एंड इंस्ट्रांस, मीडिया एंड इंस्ट्रूमेंट व फाइनांसियल लिटरेसी।

-----------------

12वीं की डेटशीट दिनांक,दिवस,विषय

11 सितंबर,मंगलवार,अंग्रेजी

12 सितंबर,बुधवार,फिजिकल एजुकेशन व कंप्यूटर साइंस

13 सितंबर,वीरवार,गणित

14 सितंबर,शुक्रवार,संस्कृत

15 सितंबर,शनिवार,भूगोल, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी, फ्रेंच व उर्दू

17 सितंबर,सोमवार,राजनीतिक शास्त्र

18 सितंबर,मंगलवार,सोशोलॉजी

19 सितंबर,बुधवार,अर्थशास्त्र

20 सितंबर,वीरवार,¨हदी

22 सितंबर,शनिवार,रसायन विज्ञान

24 सितंबर,सोमवार,इतिहास

25 सितंबर,वीरवार,अकाउंटेंसी, फिजिक्स, पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन

26 सितंबर,बुधवार,ह्यूमन ईकोलॉजी एंड फैमिली साइंस

27 सितंबर,वीरवार,ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ) फास्ट ट्रैक, हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ) फास्ट ट्रैक, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनवेल्ड सर्विसस आइटीईएस (एनएसक्यूएफ) फास्ट ट्रैक, सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ) फास्ट ट्रैक, रिटेल (एनएसक्यूएफ) फास्ट ट्रैक, एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ)।

----------------

जमा एक व नौवीं की अनुपूरक परीक्षाएं 15 को

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नौवीं व जमा एक की अनुपूरक परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 15 सितंबर को प्रात:कालीन सत्र में सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक होंगी। 15 सितंबर को नौवीं कक्षा की गणित, संस्कृत, उर्दू, तमिल, तेलगू, पंजाबी, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, कला ए स्केल और ज्यामिति, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, एलिमेंट्स ऑफ बुक की¨पग, टाइप राइ¨टग अंग्रेजी या ¨हदी, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, फाइनांसियल लिटरेसी, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन वोकेशनल, बैं¨कग फाइनांस सर्विसिस एंड इंश्योरेंस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ¨हदी व कला बी विषयों की अनुपूरक परीक्षा होगी।

इसी दिन जमा एक की पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, संस्कृत, अंग्रेजी, फ्रेंच, उर्दू, सोशोलॉजी, म्यूजिक, कैमेस्ट्री, अकाउंटेंसी, इतिहास, भूगोल, दर्शनशास्त्र, डांस, फाइन आ‌र्ट्स, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी, राजनीति शास्त्र, ह्यूमन ईकोलॉजी एंड फैमिली साइंस, साइकोलॉजी, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनवेल्ड सर्विसिस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, टूरिज्म, टेलीकॉम, गणित, अर्थशास्त्र, फिजिक्स, ¨हदी, फिजिकल एजुकेशन, योग, कंप्यूटर साइंस व फाइनांसियल लिटरेसी विषयों की परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी