फीकी रही शिवरात्रि मेले की अंतिम संध्या

राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सास्कृतिक संध्या दर्शकों पर खास छाप नहीं छोड़ पाए।

By Edited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 04:21 PM (IST)
फीकी रही शिवरात्रि मेले की अंतिम संध्या
फीकी रही शिवरात्रि मेले की अंतिम संध्या

पंकज शर्मा, बैजनाथ राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सास्कृतिक संध्या दर्शकों पर खास छाप नहीं छोड़ पाई। अंतिम संध्या में स्टार नाइट के चलते भीड़ तो जुटी, लेकिन कलाकारों की पेशकेश दर्शकों को रास नहीं आई। हालाकि इस संध्या में स्थानीय कलाकार संजीव दीक्षित व हास्य कलाकारों ने कुछ देर के लिए समां जरूर बांधा। अंतिम संध्या में उपायुक्त संदीप कुमार मुख्यअतिथि रहे। संध्या के स्टार कलाकार आलम गीर खान रहे। मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर संध्या का आगाज किया। उन्हें मेला कमेटी ने स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। स्थानीय कलाकार संजीव दीक्षित ने मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद हो व अन्य पहाड़ी गानों से दर्शकों का मंनोरंजन किया। इस संध्या में सारेगामा फेम पायल ठाकुर ने अपनी आवाज से सबका मन मोह लिया। उसे उपायुक्त ने मंच पर जाकर विशेष रूप से सम्मानित किया। अंतिम संध्या में सोनाली मिश्रा, पंजाबी हास्य कलाकार भोटू शाह व कविता भल्ला ने भी रंग जमाया।

स्वास्थ्य मंत्री की जगह विधायक मुल्खराज करेंगे मेले का समापन शनिवार को मेले के समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री की जगह अब विधायक मुल्खराज प्रेमी ही मुख्यअतिथि के रूप में भाग लेंगे। सुबह करीब 11 बजे के बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी