कुर्की के डर से घोटाला करने वाले सचिव ने लौटाए डेढ़ लाख

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : परागपुर सहकारी सभा में घोटाला करने वाले पूर्व सचिव ने कुर्की के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 03:00 AM (IST)
कुर्की के डर से घोटाला करने वाले सचिव ने लौटाए डेढ़ लाख
कुर्की के डर से घोटाला करने वाले सचिव ने लौटाए डेढ़ लाख

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : परागपुर सहकारी सभा में घोटाला करने वाले पूर्व सचिव ने कुर्की के डर से डेढ़ लाख रुपये जमा करवा दिए हैं और बाकी राशि को जमा करवाने के लिए विभाग से समय मांगा है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में परागपुर सहकारी सभा के सचिव ने नौ लाख रुपये से अधिक धनराशि का घोटाला किया था। जब मामला पकड़ में आया तो इसकी जांच की गई और उसके बाद रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी के तहत सहकारिता विभाग के उपपंजीयक कार्यालय की टीम सोमवार को घोटाला करने वाले पूर्व सचिव की संपत्ति कुर्क करने के लिए पहुंची थी। सहकारिता विभाग की ओर से वसूली के लिए कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के कारण और संपत्ति की नीलामी के डर से पूर्व सचिव ने डेढ़ लाख रुपये की धनराशि जमा करवा दी और शेष राशि को देने के लिए समय मांगा। इस पर उपपंजीयक के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कुर्की की प्रक्रिया को स्थगितकर दिया और उसे धन राशि लौटाने के लिए समय दिया है।

-------------------

पूर्व सचिव को नोटिस जारी कर रिकवरी के लिए 15 जनवरी का समय दिया गया था। पूर्व सचिव के डेढ़ लाख रुपये जमा करवाने व शेष राशि चुकता करने के लिए समय मांगे जाने पर विभाग ने संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी है।

सुधीर कटोच, उपपंजीयक सहकारिता विभाग।

chat bot
आपका साथी