सुंदरटापू में नैंसी रही प्रथम

जय इंद्रु नाग मंदिर सेवा समिति खनियारा की ओर से लोक परंपरा व बाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:17 PM (IST)
सुंदरटापू में नैंसी रही प्रथम
सुंदरटापू में नैंसी रही प्रथम

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : जय इंद्रु नाग मंदिर सेवा समिति खनियारा की ओर से लोक परंपरा व बाल उत्सव 2018 तथा भेड़े के मेले का आयोजन पटोला इंद्रु नाग मैदान में किया गया। इस मौके पर पिट्ठू, पाच गिट्टिया, सुंदर टापू, चित्रकला प्रतियोगिता, एकल लोकगायन प्रतियोगिता सहित अन्य स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ जय इंद्रु नाग मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार, कैप्टन राम सिंह ठाकुर मेमोरियल समिति के अध्यक्ष कैप्टन भगवान गुरुंग, गोरखा विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गुरुंग, उत्थान व श्रम संस्था के निदेशक रमेश मस्ताना व बटवाल फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शक्तिचंद, संघर्ष समिति के अध्यक्ष विकास छेत्री ने किया। भजन संध्या में स्थानीय विधायक व खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पारंपरिक खेलकूद व लोक पंरपरा को सहेजने का प्रयास संस्था कर रही है। ऐसे प्रयास जारी रहें। इसके लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। खनियारा के मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल मैदान बनाया जाएगा। इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।

सुंदरटापू में नैंसी ने प्रथम, खुशी ने दूसरा और अलीशा ने तीसरा स्थान हासिल किया। पाच गिट्टी में दीपा ने प्रथम और तुलसी ने दूसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला जूनियर वर्ग में सोनाली ने प्रथम और सुभ्रा ने दूसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में बाल मजदूरी व बाल शोषण विषय पर आयोजित चित्रकला स्पर्धा में मातृ छात्रावास की अदिति ने प्रथम तथा कंड स्कूल की छात्रा प्रियाशु ने दूसरा स्थान तथा मातृ छात्रावास की गंगाश्री ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं पिट्ठू में टीम सी बंशज प्रथम स्थान पर रही, जबकि अनीष की टीम दूसरे स्थान पर रही। लोकगायन के वरिष्ठ वर्ग में कंडी स्कूल की पलक ने प्रथम, अक्षय ठाकुर ने दूसरा तथा मातृ छात्रावास की कामिनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में सोनाली ने प्रथम व अवंतिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी केएस धीमान व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कागड़ा डॉ. आरएस राणा ने विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

--------------------

ये रहे मौजूद

मंडल भाजपा अध्यक्ष रमेश अटवाल, फोर्टिस अस्पताल से विजय कुमार, विकास छेत्री, मंदिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष शिवराज थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम दाड़नू, उपाध्यक्ष लव कुमार छेत्री, पुरुषोत्तम कपूर, पुरुषोत्तम लाल, कमलेश कपूर, अनिल खरोटिया, राजेश कुमार हैप्पी शुभकरण, नितिन कुमार, सतीश जोश, शक्ति चंद, राजेंद्र कुमार, विकास छेत्री, प्रताप, सचिन कुमार, ऋषि कुमार, विजय शमशेर भंडारी सहित गणमान्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी