राजा का तालाब में जुटे नन्हे वैज्ञानिक

संवाद सूत्र, जसूर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में दो दिवसीय सातवीं जिलास्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Feb 2018 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 12 Feb 2018 09:01 PM (IST)
राजा का तालाब में जुटे नन्हे वैज्ञानिक
राजा का तालाब में जुटे नन्हे वैज्ञानिक

संवाद सूत्र, जसूर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में दो दिवसीय सातवीं जिलास्तरीय इंस्पायर विज्ञान प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सपने को साकार करती विज्ञान एवं तकनीकी विभाग ने आयोजित करवाई। इसमें जिला कागड़ा व चंबा के करीब 200 स्कूलों के 300 नन्हे वैज्ञानिकों ने मॉडल प्रदर्शित किए।

प्रधानाचार्या सुशील कुमारी गौतम की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शनी में कुलवीर ने बैटरी चलित रोबोट, कार, पल्लवी भाटिया ने वर्षा जल संग्रहण से सिंचाई प्रक्रिया करना, अंशिका की हाईड्रोलिक क्रेन, दीपाशु का सोलर प्लाट सिस्टम से सम्राट गाव निर्माण, भूस्खलन आपदा प्रबंधन पर मॉडल, जल-विद्युत संयंत्र, इमरजेंसी लाइट, एक घटक की पूर्ति करते दूसरे घटक द्वारा समेकित कृषि जिसमें मछली पालन सहित बिना मिट्टी के पौधों का उगाना, प्राकृतिक फ्रिज, बिना पंखे, एसी, कूलर के घर में ठंडक, सोलर वाटर प्यूरीफायर, भूकंपरोधी, बिस्तर सोलर वाटर कार व वोट सहित विभिन्न तरह के मॉडल पेश किए गए।

कृषि बागवानी अनुसंधान केंद्र जाच्छ के वैज्ञानिक धर्मवीर कुमार, देहरी कॉलेज के भौतिकी विज्ञान प्रवक्ता दिनेश शर्मा, प्रवक्ता सिद्धार्थ शर्मा, जीव विज्ञान प्रवक्ता रेखा, संजय जसरोटिया ने मॉडल को सोलन में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित करने के लिए कलमबद्ध किया।

chat bot
आपका साथी