बड़ा भंगाल में हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा राशन

जागरण संवाददाता, पालमपुर : जिले के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में इस बार राशन हेलीकॉप्टर से पह

By Edited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 02:36 PM (IST)
बड़ा भंगाल में हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा राशन
बड़ा भंगाल में हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा राशन
जागरण संवाददाता, पालमपुर : जिले के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में इस बार राशन हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा। इस बाबत प्रशासन ने मामला प्रदेश सरकार से उठाया है। यह नौबत इसलिए आई है क्योंकि पलाचन में भूस्खलन से रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। यही कारण है कि इस बार राशन ले जाने के लिए मांगे गए टेंडरों के लिए कोई भी आगे नहीं आया है। जिला प्रशासन ने अब यह मामला प्रदेश सरकार से उठाया है। हर साल बड़ा भंगाल क्षेत्र को बरसात से पहले सर्दियों तक का राशन भेज दिया जाता है। यहां 200 के करीब लोग गर्मियों के मौसम में रहते हैं और सर्दियां शुरू होते ही बीड़ में आ जाते हैं। इसके बावजूद लोगों को बरसात से पहले राशन पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन करता है। पिछले दिनों हुई बारिश से पलाचन के पास बड़ा पहाड़ उहल नदी के किनारे गिर गया है और इस कारण बड़ा भंगाल को जाने वाला रास्ता तबाह हो गया। हालांकि बड़ा भंगाल जाने के लिए अस्थायी पुल का निर्माण किया जाएगा, लेकिन इसके लिए वक्त लगेगा। ऐसे में जिला प्रशासन ने हवाई मार्ग से ही राशन पहुंचाने का फैसला लिया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के मुख्य सचिव से हेलीकॉप्टर की मांग जिला प्रशासन ने की है। अक्सर इस क्षेत्र के लिए राशन घोड़ों पर भेजा जाता है। ..................... इस समय हैं 400 से अधिक लोग बड़ा भंगाल में वर्तमान में 400 से अधिक लोग हैं। ये अप्रैल से सितंबर तक यहीं रहते हैं और सर्दियां शुरू होते ही बीड़ में आना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग ही सर्दियों में भी इस दुर्गम क्षेत्र में रहते हैं। यहां जाने के लिए रास्ता पहाड़ों से होकर जाता है। यहां पहुंचने के लिए एक रास्ता कांगड़ा तो दूसरा चंबा जिले के होली से है। कांगड़ा की ओर से जाने वाला रास्ता भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। ............... 4700 मीटर की ऊंचाई पर है गांव बड़ा भंगाल प्रदेश का सबसे पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है। बीड़ से इसकी दूरी 70 किलोमीटर है। यहां पैदल पहुंचने के लिए एक से दो दिन का समय लगता है। ..................... 'भूस्खलन के कारण बड़ा भंगाल की ओर जाने वाला रास्ता ध्वस्त हो गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के मुख्य सचिव से क्षेत्र में राशन पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। हेलीकॉप्टर मिलते ही राशन पहुंचा दिया जाएगा।' -संदीप कुमार, डीसी कांगड़ा
chat bot
आपका साथी