हर ओर गूंजा गणपति बप्पा मोरया

चड़ी गांव में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 08:38 PM (IST)
हर ओर गूंजा गणपति बप्पा मोरया
हर ओर गूंजा गणपति बप्पा मोरया

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : चड़ी गांव में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो गई है। प्राचीन शोभानाथ मंदिर में स्थापित गणेश की मूर्ति की रोजाना सुबह-शाम आरती की जा रही है और भजनों से भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया जा रहा है। समिति के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि रोजाना सुबह प्रभातफेरी निकाली जा रही है। 21 सितंबर को गणपति की मूर्ति का विसर्जन गज खड्ड में किया जाएगा। इस मौके पर समिति सदस्य विनय कुमार, अनिश नाग, संजय शर्मा, दिनेश कुमार, उमेश नाग, रमन महाजन, रवि कुमार, दुर्गा दत्त, प्रवीन कुमार, कमलेश अवस्थी, जोगिंद्र सिंह, गौरव शर्मा व रजनेश कुमार मौजूद रहे।

-----------------

गगल : गगल में आयोजित गणेश उत्सव के दौरान रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गणेश समिति के आयोजनकर्ता मोहन सिंह हरजाई ने बताया कि शिविर में टाडा मेडिकल कॉलेज व क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की टीम ने रक्त एकत्र किया। शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं कांगड़ा के सिटी अस्पताल ने स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया। इसमें डॉ. जसनीत चग्गर ने पेट से संबंधित बीमारियों की जांच कर दवाएं बांटी। इस मौके पर डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. रमेश धीमान, पंकज राणा, शालू शर्मा, प्रियंका, नंदनी, काजल व सपना मौजूद रहीं।

----------------------

ऋषि सूद के नाम रही चौथी सांस्कृतिक संध्या

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवा : नगरोटा बगवा में आयोजित गणेश उत्सव के चौथे दिन रविवार को संध्याकालीन संध्या ऋषि सूद के नाम रही। ऋषि सूद ने भगवान श्रीगणेश के साथ मा भगवती का गुणगान किया। देवा हो देवा तुमसे बढ़कर कौन, रंग बरसे मैया जी तेरे दरबार भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान गणेश उत्सव कमेटी ने सत्यनारायण कथा का आयोजन भी किया। इसमें रविंद्र व सुमना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संध्याकालीन आरती में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। उत्सव कमेटी की शील सलूजा ने बताया कि 17 सितंबर शाम सात से रात दस बजे तक महाजन म्यूजिकल ग्रुप की ओर से नंगल के गुरप्रीत गुपी मा भगवती का गुणगान करेंगे।

chat bot
आपका साथी