कांगड़ा में आठ नए कोरोना पॉजिटिव

कांगड़ा जिला में शुक्रवार को कोरोना वायरस के आठ नए मामले आए हैं। ये सभी लोग दिल्ली एनसीआर से आए थे और आमलपुर व परौर में संस्थागत क्वारंटाइन थे। संक्रमित पाए गए लोगों में भुआणा चढि़यार के 29 वर्ष के युवक रपेहड़ चढि़यार के 32 वर्ष के व्यक्ति गगल खोली का 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:19 AM (IST)
कांगड़ा में आठ नए कोरोना पॉजिटिव
कांगड़ा में आठ नए कोरोना पॉजिटिव

जागरण टीम, धर्मशाला/ज्वालामुखी : कांगड़ा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित आठ नए मामले सामने आए। यह सभी लोग दिल्ली एनसीआर से आए थे और आमलपुर व परौर में संस्थागत क्वारंटाइन थे। अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 162 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस 61 हो गए हैं। हालांकि राहत की बात है कि जिले में अब तक 100 लोग कोरोना को मात देकर घर पहुंच चुके हैं। संक्रमित पाए लोगों में भुआणा चढि़यार के 29 वर्षीय युवक, रपेहड़ चढि़यार का 32 साल का युवक गगल खोली का 28 और 58 वर्ष का व्यक्ति, थुरल का 59 साल का व्यक्ति, धर्मशाला के झियोल का 51 वर्षीय धानग बैजनाथ की 29 वर्ष की महिला और बीयारा पंचरुखी का 26 साल का युवक शामिल है। इन सभी को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट कर दिया है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील की है कि फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं, ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी, दुकान व होटल स्टाफ क्वारंटाइन किया

ज्वालामुखी के निजी होटल में क्वारंटाइन व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद उसकी पत्नी सहित होटल स्टाफ व उसके संपर्क में आए दुकानदारों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। छह दिन में इन सभी लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए जाएंगे।

पालमपुर बाजार में निजी क्वारंटाइन सेंटर होगा बंद

पालमपुर बाजार में निजी होटल में क्वारंटाइन व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद शहर में दहशत फैल गई है। निजी होटल के साथ से निकलने वाले लोग स्वयं को असुरक्षित मान रहे हैं। इस क्षेत्र में तीन बैंक स्थापित है, जहां कई लोगों को आना जाना रहता है। शुक्रवार को दो व्यापार मंडलों सहित स्थानीय लोगों ने एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर इसे बंद करने की मांग उठाई। संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सोनी ने बताया कि तीन दिन पहले निजी होटल में बनाए क्वारंटाइन केंद्र में व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया है। व्यापार मंडल पालमपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद ने भी ज्ञापन सौंपकर इसे बंद करने की मांग उठाई। एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि पालमपुर में पर्यटन विभाग के होटल सहित सूर्यदेव और होटल माउंट व्यू को पर्यटन विभाग की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने निजी संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र बनाया है। लोगों के विरोध के बाद होटल माउंट व्यू में क्वारंटाइन केंद्र बंद कर दिया जाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने कहा कि निजी होटल संचालक के आवेदन के बाद ही इसे क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था। अब इस संबंध में फिर से विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी