डिजिटल पेमेंट सिस्टम से धर्मशाला होगा कैशलेस

स्मार्ट सिटी धर्मशाला जल्द ही पूर्णतया कैशलेस होगा और अब यहां के नागरिकों के अलावा आने वाले पर्यटक भी डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 1.22 करोड़ रुपये की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 06:52 PM (IST)
डिजिटल पेमेंट सिस्टम से धर्मशाला होगा कैशलेस
डिजिटल पेमेंट सिस्टम से धर्मशाला होगा कैशलेस

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : स्मार्ट सिटी धर्मशाला जल्द ही पूर्णतया कैशलेस होगा और अब यहां के नागरिकों के अलावा आने वाले पर्यटक भी डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 1.22 करोड़ रुपये की डिजिटल पेमेंट सिस्टम परियोजना को टैक्नीकल सेंक्शन कमेटी ने अपनी पहली ही बैठक में मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत करीब शहर के 10 हजार नागरिकों के अलावा 10 लाख पर्यटकों को कार्ड सुविधा मिलेगी। जिसके चलते धर्मशाला शहर पूर्णतया कैशलेस होगा।

धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में हिमुडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं टैक्नीकल सेंक्शन कमेटी के अध्यक्ष उमेश शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। इसमें उपरोक्त संबंध में तकनीकी मंजूरी दी गई है। उपरोक्त परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मोड) पर होगी।

इसके अलावा दूसरी बड़ी परियोजना पब्लिक बाइक शेय¨रग को भी मंजूरी इस बैठक में मिली है। ये परियोजना भी पीपीपी मोड पर ही संचालित होगी। इस परियोजना के तहत स्मार्ट सिटी के तहत 2.07 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके तहत शहर में करीब तीन सौ बाइकों की व्यवस्था होगी और इनके लिए करीब 15 स्थान चिह्नित होंगे। मोबाइल एप के जरिये स्थानीय नागरिकों के अलावा पर्यटक इनका इस्तेमाल कर पाएंगे।

स्मार्ट सिटी के तहत तीसरी बड़ी परियोजना स्मार्ट रोड की है। इसका मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास तो कर दिया था लेकिन तकनीकी मंजूरी के कारण यह प्रोजेक्ट लटक कर रह गया था। लेकिन टैक्नीकल सेंक्शन कमेटी से तकनीकी मंजूरी मिलने के साथ ही धर्मशाला शहर में स्मार्ट रोड का रास्ता भी साफ हो गया है। करीब 84.08 करोड़ रुपये की धनराशि से धर्मशाला में 33 किलोमीटर स्मार्ट रोड बनाए जाने का प्रावधान है। इसमें शहीद स्मारक से लेकर बस स्टैंड रोड को भी शामिल किया गया है।

स्मार्ट सिटी की टैक्नीकल सेंक्शन कमेटी के सदस्य सचिव विजय चौधरी ने बताया कि गत 19 जनवरी को सरकार ने कमेटी का गठन किया था और शनिवार को पहली बैठक हुई है। इसमें तीन परियोजनाओं को तकनीकी मंजूरी दी गई है। सात सदस्यीय इस कमेटी की बैठक करीब तीन घंटे चली और जिसमें डिजिटल पेमेंट सिस्टम, पब्लिक बाइक शेय¨रग व स्मार्ट रोड परियोजनाओं को तकनीकी मंजूरी दी गई है। अब इन परियोजनाओं के तहत अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर इन्हें धरातल पर लाया जाएगा।

-------------

डिजिटल पेमेंट सिस्टम में ये होगी व्यवस्था

डिजिटल पेमेंट सिस्टम में चार प्रकार की सुविधा मिलेगी। इसमें स्मार्ट कार्ड, वच्र्युल कार्ड, क्यूआर कोड व मोबाइल एप के जरिये पेमेंट हो पाएगी। शहर के करीब 10 हजार नागरिकों के अलावा 12 लाख पर्यटकों को ये कार्ड स्मार्ट सिटी जारी करेगी।

chat bot
आपका साथी