प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने निपटाए 28 मामले

प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के डिवीजन सर्किट बैंच ने 22 से 26 अक्तूबर तक धर्मशाला में अपने प्रवास के दौरान 28 मामलों का निपटारा किया।

By Munish DixitEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 04:19 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 04:19 PM (IST)
प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने निपटाए 28 मामले
प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने निपटाए 28 मामले
जेएनएन, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के डिवीजन सर्किट बैंच ने 22 से 26 अक्तूबर तक धर्मशाला में अपने प्रवास के दौरान 28 मामलों का निपटारा किया। यह जानकारी देते हुए प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के प्रवक्ता ने बताया कि चेयरमैन न्यायधीश वीके शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट बैंच के समक्ष सुनवाई के लिए अधिसूचित 80 मामलों के अतिरिक्त 30 नए मामले प्रस्तुत हुए।

इस प्रकार कुल 110 मामलों में से ट्रिब्यूनल द्वारा सुनवाई के दौरान 28 मामलों का निपटारा किया जिनमें 22 मूल आवेदन, 02 अवमानना याचिका,  04 विविध आवेदन प्रार्थना पत्रों का निपटारा किया गया।

chat bot
आपका साथी