स्वच्छता को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा

सत्य साईं विद्या वाहिनी आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर में बच्चो और अध्यापको ने मिलकर सोमवार को स्कूल के प्रांगण की सफाई की ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 09:15 PM (IST)
स्वच्छता को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा
स्वच्छता को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा

संवाद सूत्र, जसूर : सत्य साई विद्या वाहिनी आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर में सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय शर्मा, ऋषि धीमान, विजय धीमान, लवली शर्मा, विक्रम ¨सह, भारती शर्मा, सोना, मोनिका, रीना, शीतल, ममता, पूजा, दीपिका मौजूद रहे।

------------------

लोगों को स्वच्छता के प्रति करें जागरूक

संवाद सहयोगी, नूरपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राजकीय आर्य कॉलेज नूरपुर में सफाई की गई। प्राचार्य डॉ. अरुणा शर्मा ने छात्रों से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. संजय जसरोटिया, प्रो. नीरा रश्मि, प्रो. अश्वनी शर्मा, प्रो. कुलवंत ¨सह, प्रो. पल्लवी चौहान, प्रो. रीमा, प्रो. किरण, प्रो. सुनीता, प्रो. मोनिका, प्रो. भारती, प्रो. नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

------------------

लोहना में चलाया सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, पालमपुर : नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से गांव लोहना में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सड़क के आसपास की झाड़ियों को साफ किया गया। कार्यक्रम में जख्णी युवा मंडल व जख्णी महिला मंडल लोहना ने सहयोग दिया। स्वयंसेवी मिनांकल ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

---------------------

बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

संवाद सहयोगी, पालमपुर : स्वच्छता पखवाड़े के तहत पर्यावरण साधना संस्था ने खैरा के सरकारी व निजी स्कूलों में स्वच्छता प्रतिज्ञा अभियान चलाया। इसमें करीब 1100 विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा, हाई स्कूल लोअर खैरा, प्राइमरी स्कूल खैरा, खैरा बेड़ा, छेंछड़ी, जैंद, सोहम पब्लिक स्कूल, अभिलाषी पब्लिक स्कूल, ग्रेस वैली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. जगरूप कटोच, डॉ. राजेंद्र चंदेल, देवी शर्मा, विजय चंदेल, ¨प्रसिपल विक्रम गुलेरिया, संजीव गोयल, आरपी शर्मा मौजूद रहे।

------------

स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, गगल : डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तियारा के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल परिसर में सफाई की तथा स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। ¨प्रसिपल शेखर मोदगिल ने सफाई का महत्व बताया।

----------------

भाषण प्रतियोगिता में मधु प्रथम

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : राजकीय उच्च पाठशाला झिकली भेठ में मुख्याध्यापक प्यारचंद की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में सफाई की। इस दौरान करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में मधु प्रथम, आकांक्षा कपूर द्वितीय और निरित वर्मा तृतीय रहे। अध्यापक अनुज आचार्य ने विद्यार्थियों को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी। स्वच्छता अभियान व सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित कविता पाठ में सूरज, शुभम, पंकज, रोहित, पार्थिव, रजनी, ऋषभ, अनिल, सोनू, सिमरन, हीना, ¨प्रसी, पलक, शबनम, वंशिका, सोनू व साहिल ने भाग लिया।

---------------

स्वच्छता का महत्व बताया

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : धर्मशाला में पर्यटन मंत्रालय, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान नोएडा के सौजन्य से चलाया गया तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान सोमवार को संपन्न हुआ। पहले दिन अप्पर भागसूनाग से धर्मकोट तक कूडा कर्कट एकत्र किया गया जबकि इसी दिन एक सेमिनार के दौरान होटल संचालकों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। वहीं राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान नोएडा से ग्वालियर के सहायक प्रोफेसर रमेश देवरथ, प्रोजेक्ट एसोसिएट विधु भूषण मिश्र, पर्यटन विभाग की उपनिदेशक मधु चौधरी, डॉ. विशाल नैहरिया, ब्वायज स्कूल के ¨प्रसिपल अनीश बनयाल मौजूद रहे।

-------------------------

स्वयंसेवियों को स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में आयोजित एनएसएस शिविर के छठे दिन समाजसेवी पूजन भंडारी ने विषय विशेषज्ञ के रूप में शिरकत की तथा छात्राओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। इस मौके पर ¨प्रसिपल मीना शर्मा, एनएसएस इकाई प्रभारी मंजुला चौहान, विकास शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी