Himachal Pradesh: पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

Police Recruitment Fraud. पुलिस आरोपित को शनिवार को न्यायालय में पेश करेगी। एसआइटी प्रमुख अमित शर्मा की अगुवाई में आरोपित को भवारना थाना ले जाया गया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 08:31 PM (IST)
Himachal Pradesh: पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
Himachal Pradesh: पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Police Recruitment Fraud. सत्संग भवन परौर (कांगड़ा) में स्थापित परीक्षा केंद्र में 11 अगस्त, 2019 को सामने आए पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपित विक्रम चौधरी निवासी जवाली ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उसे अगस्त से ढूंढ़ रही थी और एसआइटी कई राज्यों में दबिश भी दे चुकी थी लेकिन हर बार वह चकमा दे जाता था। पुलिस आरोपित को शनिवार को न्यायालय में पेश करेगी। एसआइटी प्रमुख अमित शर्मा की अगुवाई में आरोपित को भवारना थाना ले जाया गया है।

जानें, क्या है मामला

11 अगस्त को पुरुष व महिला पुलिस कांस्टेबलों के 1063 पदों के लिए प्रदेशभर में लिखित परीक्षा ली गई थी। सत्संग भवन परौर में सीआइडी व पुलिस की टीम ने चार युवकों को दूसरे का पेपर देते पकड़ा था। वहीं, दो युवकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ लिखित परीक्षा देते गिरफ्तार किया था। पुलिस ने नकल करने, करवाने और मुख्य आरोपी को भगाने में मदद करने वालों सहित 34 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। बाद में कोर्ट में चालान पेश कर इन पर मामला चलाया गया।

ये दे रहे थे परीक्षा

हरियाणा के अनुराग, मंदीप, कुलदीप, सुभाष, ओमबीर सिंह, जयदीप, अनूप सिंह व  सुमित, राजस्थान के आशीष, उत्तर प्रदेश के रघुवीर सिंह व प्रशांत अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे। एसआइटी ने इन्हें गिरफ्तार किया था। ये अभ्यर्थी हुए थे गिरफ्ताररुस्तम अली, सोनू जरियाल, कमल, मुनीष चौधरी, प्रतीक गुलेरिया, साहिल कुमार व रजत (जवाली), वीरेंद्र, राणा मोहन, मनोज कुमार व अभिनाश कुमार (नूरपुर), विनीत कुमार (बैजनाथ), अंकुश शर्मा (कंडवाल), अखिल (गंगथ), संदीप कुमार (फतेहपुर), संगम ठाकुर, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार (शाहपुर) को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपितों को जमानत पर रिहा किया जा चुका है।

पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपित विक्रम ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपित से पूछताछ में कई खुलासे होंगे। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

-विमुक्त रंजन, पुलिस अधीक्षक, कांगड़ा।

हिमाचल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी