चामुंडा मंदिर में चांदी के चढ़ावे में आई कमी

संवाद सहयोगी, योल : श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में चांदी के चढ़ावे में कमी दर्ज की गई है। 201

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST)
चामुंडा मंदिर में चांदी के चढ़ावे में आई कमी
चामुंडा मंदिर में चांदी के चढ़ावे में आई कमी

संवाद सहयोगी, योल : श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में चांदी के चढ़ावे में कमी दर्ज की गई है। 2015 की तुलना में 2016 में दिसंवर तक मंदिर में एक किलोग्राम कम चांदी का चढ़ावा चढ़ा है, सोने में करीब 90 ग्राम कम चढ़ावा दर्ज हुआ। मंदिर में 2015 में चादी 28 किलो, 816 ग्राम, 525 मिलीग्राम दर्ज हुई थी जबकि सोना 595 ग्राम, 920 मिली ग्राम। 2016 के अंत तक चांदी 27 किलो, 973 ग्राम, 500 मिलीग्राम जबकि सोना 504 ग्राम, 90 मिली ग्राम चढ़ावे के तौर पर दर्ज किया गया है। मंदिर अधिकारी ग्रिजेश चौहान ने बताया कि 2016 में कम संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे। इसी कारण चढ़ावे में भी कमी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी