स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को व

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 09:14 PM (IST)
स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दे रही है। स्वास्थ्य सूचकाकों की दृष्टि से तुलना की जाए तो प्रदेश देशभर के अग्रणी राज्यों में शामिल है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों के ढाचागत विकास व आधुनिकीकरण पर बल दिया जा रहा है। क्षेत्र में लगभग दो करोड़ रुपये व्यय कर नवीन स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनियारा और बगली में करीब 43-43 लाख रुपये की लागत से बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कार्य इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। 15.70 लाख प्रति स्वास्थ्य उपकेंद्र व्यय कर कंड, सुक्कड़, शीला और फरसेटगंज में बनाए जा रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र भवनों का निर्माण कार्य भी इस माह में पूरा होगा। वह धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की मंदल पंचायत में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 10 ग्राम पंचायतों के 36 गावो की लगभग 3700 की आबादी लाभान्वित होगी। इस मौके पर मंदल पंचायत प्रधान उषा रानी, उपप्रधान राकेश आदि मौजूद रहे।

2.07 करोड़ से बनेगा मनूनी खड्ड पर पुल

मंदल में मनूनी खड्ड पर 2.07 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। इससे मंदल, जसयाल व लगभग दो हजार आबादी लाभान्वित होगी। मंदल पंचायत को विभिन्न विकास कायरें के लिए 6.50 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। मंत्री ने विभिन्न पंचायतों के लोगों कीे समस्याओं को भी सुना।

chat bot
आपका साथी