निर्जला एकादशी पर छबील लगाकर कमाया पुण्य

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : निर्जला एकादशी पर जिला कागड़ा में कई स्थानों पर छबीलें लगाकर लंगर लगाए गए। श

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 11:09 PM (IST)
निर्जला एकादशी पर छबील लगाकर कमाया पुण्य

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : निर्जला एकादशी पर जिला कागड़ा में कई स्थानों पर छबीलें लगाकर लंगर लगाए गए। श्रद्धालुओं ने सुबह मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए मंगलकामना की। कई स्थानों पर लोगों ने प्याऊ पर मटके भी दान किए। धर्मशाला में जिला पुलिस प्रशासन ने पुलिस स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में यहां से गुजरने वाले लोगों को छबील पिलाकर फल बांटे। छबील का शुभारभ उपायुक्त सी पालरासू ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करके किया।

.............

निर्जला एकादशी पर पीपल लगाया

फोटो सहित

जागरण संवाददाता, पालमपुर : निर्जला एकादशी के मौके पर लोहना-बंदला मार्ग पर पूर्ण मंत्रोचारण के बाद पीपल का पौधा लगाया गया। इस मौके पर खुशहाल सूद, उनकी धर्मपत्नी, रवि संग्राय, मनोज सूद, मान चंद, मनोज रतन, पराक्रम उपस्थित रहे। पालमपुर में भी एकादशी के मौके पर सैनिक रेस्ट हाउस बाजार, राधा-कृष्ण मंदिर, चौपाटी, नए बस अड्डे, घुग्घर, मैंझा आदि में छबीलें लगाकर फल बांटे गए।

...........

निर्जला एकादशी पर अस्पताल में मरीजों को बांटे फल

फोटो सहित

जागरण संवाददाता, पालमपुर : स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा ने निर्जला एकादशी पर नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में मरीजों को फल बांटे। शाखा अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सदस्यों ने मिलकर मरीजों को फल बांटे। इस मौके पर डॉ. करण, परिषद सेवा महामंत्री जोन एक हरीश चावला, प्रांत महासचिव कमल सूद, प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र बंटा, प्रांत कोषाध्यक्ष मनोज, शाखा महासचिव संजय सूद, कोषाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, ¨बदु शर्मा, मीनाक्षी, सुषमा, अनीता, अशोक पॉल, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

.........

न्यूगलेश्वर मंदिर में महिलाओं ने लगाई छबील

संवाद सहयोगी, पालमपुर : एकता महिला मंडल मैंझा की महिलाओं व वूमेन वेलफेयर एंड डेवेलपमेंट एसोसिएशन की अध्यक्ष रक्षा जसवाल ने न्यूगलेश्वर मंदिर मैंझा में छबील लगाई। महिलाओं ने लोगों को ठंडा जल और चने का प्रसाद बांटा। इस मौके पर एकता महिला मंडल प्रधान वीना देवी, सेवती, मीरा देवी, सुनीता देवी, सलोचना देवी, निर्मला देवी, सुभाषणा देवी, निर्जला देवी, सुधा देवी, सुरक्षा कटोच, उर्मिला देवी, अजय राणा, अर्जुन ¨सह राणा, ईसरो देवी व सन्नी आदि उपस्थित रहे।

.......

कोटला में लगाई छबील

कोटला : कोटला बाजार में दुकानदारों, स्थानीय लोगों सहित युवाओं ने छबील लगाकर फल और चने का प्रसाद बांटा। इस मौके पर रिक्की, विशाल, रिशु, अंकज, गिन्नी, राहुल, रितेश, मनु, आदित्य, पंकज, सुमित, नितेश, अभय, सचिन, राकेश कुमार, शिव कुमार, मनोज मौजूद रहे।

........

साई मंदिर नूरपुर में पिलाया मीठा जल

नूरपुर : साई मंदिर नूरपुर में निर्जला एकादशी पर छबील लगाई गई। इस मौके पर लोगों ने खट्टे आलू का प्रसाद भी बांटा।

........

निर्जला एकादशी पर ज्वालामुखी में लगी छबीलें

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : कस्बे में कई स्थानों पर छबीलें लगाकर फल बांटे गए। ज्वालामुखी बस अड्डे के पास कई साल से लग रही छबील का उद्घाटन नगर परिषद ज्वालामुखी के उपाध्यक्ष अनीश सूद ने किया। अनीश सूद को राजू खौला, सुनीता चौधरी, निम्मो चौधरी, संसार चंद, सैंटू, देसराज ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर इस छबील को लगाने में विशेष सहयोग देने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप चौधरी को भी याद किया गया।

........

गगल में भी बांटे फल

गगल : स्थानीय बाजार में भी शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर युवाओं व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से छबील लगाई। इस मौके पर लोगों को फल भी बांटे गए।

..........

नगरोटा बगवां में लगी छबीलें

फोटो:-29एनजीबी-5

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : स्थानीय नए बस स्टैंड पर भारत विकास परिषद ने छबील लगाई। स्थानीय शाखा की प्रधान हिमाद्री सोनी, सचिव केवल सोनी के अतिरिक्त वरिष्ठ सदस्य रमेश पुरोहित, कीमत लाल नागपाल, कुलभूषण गुप्ता, कुमुद मेहता, सुलक्षणा मल्होत्रा, कुलदीप चंद, राहुल, अशोक मौजूद रहे।

इसके अलावा श्री हनुमान मंदिर में महंत ओम प्रकाश गिरि और विमल गिरि ने छबील लगाकर लोगों को फल बांटे।

...............

chat bot
आपका साथी