भाली हादसे का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

कोटला : पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को भाली में हुए हादसे के आरोपी ट्रक चालक पाल राम न

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 08:41 PM (IST)
भाली हादसे का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

कोटला : पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को भाली में हुए हादसे के आरोपी ट्रक चालक पाल राम निवासी पालमपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक (एचपी 68-4062) को भी कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरे ट्रक के चालक की तलाश की जा रही है। डीएसपी जवाली धर्म चंद वर्मा ने बताया कि पुलिस ने हादसे के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की थी। फॉरेंसिक टीम की भी साक्ष्य जुटाने के लिए मदद ली गई। पता चला कि बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी और पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने सवारों को रौंद दिया था। उनके अनुसार हादसे में संलिप्त दूसरे आरोपी ट्रक चालक को दबोचने के लिए पुलिस ने जाल फैला दिया है। उसे भी शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा।

गौर रहे कि सोमवार को भाली के समीप ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाइयों मोहम्मद आलम (22) और कयूम खान (17) पुत्र रोशनदीन निवासी लाड़न (सिंयूणी) की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि यह दोनों भाई पहले एक ट्रक के साथ टकराए और पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस अब दूसरे ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। मंगलवार को पुलिस ने एक ट्रक चालक पाल राम को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी