पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला 26 को

जागरण संवाददाता, चंबा : प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीएनडीटी) एक्ट के तहत एक दिवसीय जिलास्तरीय जागरूकत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 04:28 PM (IST)
पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला 26 को
पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला 26 को

जागरण संवाददाता, चंबा : प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीएनडीटी) एक्ट के तहत एक दिवसीय जिलास्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अध्यक्ष जिलास्तरीय एप्रोप्रियेट अथॉरिटी युक्तिधर शर्मा ने बताया कि कार्यशाला 26 मई को सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में एप्रोप्रियेट अथॉरिटी के सदस्यों के तौर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य), जिला न्यायवादी, जिला लोक संपर्क अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला कल्याण अधिकारी और सभी स्वास्थ्य खंडों के खंड स्वास्थ्य अधिकारी व रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य ठाकुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम चौहान और डॉ. नितिन कुमार भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी