ब्याणा पंचायत के कैला गांव में पेयजल संकट

उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत ब्याणा के कैला गांव में पेयजल संकट गहरा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 03:16 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 03:16 AM (IST)
ब्याणा पंचायत के कैला गांव में पेयजल संकट
ब्याणा पंचायत के कैला गांव में पेयजल संकट

अजय भारद्वाज, सुरंगानी

उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत ब्याणा के कैला गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। जल शक्ति विभाग ने पाइपलाइन तो बिछाई है लेकिन इसका ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है। गांव में माह में करीब एक बार ही पानी आता है।

स्थानीय लोगों मनीष कुमार, बब्बू, नरेश, भरतू, पान चंद, चमारू राम, प्रकाश चंद, प्रताप चंद, नरेश कुमार, पवन, मुसद्दी, शेर सिंह, गंभीर, राजकुमार व भगवंत सिंह का कहना है कि अन्य स्थानों पर पानी की कमी नहीं है। आरोप लगाया कि कैला गांव के लिए पानी नहीं छोड़ा जाता है। इस कारण लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो सलूणी चौक पर चक्काजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर सुराड़ा नाला से पानी लाना पड़ रहा है। मवेशियों के लिए भी पानी की आपूर्ति करना मुश्किल हो गया है। लोगों का पूरा दिन इसी चिता में व्यतीत हो रहा है कि पानी की आपूर्ति कैसे की जाए। कई बार विभाग को समस्या से अवगत करवाने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों में विभाग के प्रति रोष है।

----------

कैला गांव में पानी की समस्या का हल नहीं की जा रही है। माह में करीब एक बार ही पानी आता है। विभाग को जल्द सुचारू पेयजल आपूर्ति करनी चाहिए।

-पवन कुमार

--------

कई पेयजल समस्या के बारे में विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक समाधान नहीं किया गया है। इस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

-पवन ठाकुर

----------

कैला गांव के लोग करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। जल शक्ति विभाग को जल्द समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

-मनीष शर्मा

---------

गांव में नलों में पानी न आने से लोगों को दो किलोमीटर दूर से ढोना पड़ रहा है। इससे समय बर्बाद होने के साथ अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

-संजू कालिया

----------

पेयजल समस्या के बारे में ग्रामीण मुझसे मिले थे। वे अलग तरीके से पानी की सप्लाई की मांग कर रहे थे। विभाग की ओर से उचित कदम उठाए जा रहे हैं। औपचारिकताएं पूरी होते ही ग्रामीणों को अलग तरीके से पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी।

-आसीम, सहायक अभियंता, जलशक्ति विभाग सलूणी

chat bot
आपका साथी