डीएवी कॉलेज बनीखेत के स्वयंसेवियों ने संवारा पद्धर चौगान

बक्शी टेक चंद डीएवी महाविद्यालय बनीखेत में शनिवार से राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बलजीत पटियाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कि शिविर में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 04:45 PM (IST)
डीएवी कॉलेज बनीखेत के स्वयंसेवियों ने संवारा पद्धर चौगान
डीएवी कॉलेज बनीखेत के स्वयंसेवियों ने संवारा पद्धर चौगान

संवाद सहयोगी, डलहौजी : बक्शी टेक चंद डीएवी महाविद्यालय बनीखेत में शनिवार से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बलजीत पटियाल ने कहा कि शिविर में 80 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवी बनीखेत व पुखरी पंचायत के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से पौधारोपण, प्लास्टिक कचरा उन्मूलन, पनिहारों की सफाई आदि कार्य ही करेंगे। वहीं रैली के माध्यम से क्षेत्रवासियों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी करेंगे। पटियाल ने बताया कि अभियान के शुभारंभ अवसर पर स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई करने के साथ-साथ स्थानीय पद्धर चौगान में भी स्वच्छता अभियान चलाकर चौगान को चकाचक किया, बकि शाम के समय महाविद्यालय परिसर में कैंप फायर के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान प्रवक्ता डॉक्टर रंजू पटियाल, कुमारी किचित, प्रवक्ता चंद्रिका व प्रवक्ता डॉक्टर विक्रांत व प्रवक्ता अंकुश ठाकुर स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करेंगे। शिविर के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी