बालू में आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण शुरू

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:38 PM (IST)
बालू में आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण शुरू
बालू में आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण शुरू

संवाद सहयोगी, चंबा : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू में पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) का प्रशिक्षण आरंभ हो गया है। जिला उद्योग विभाग द्वारा प्रायोजित इस दस दिवसीय प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं, जोकि विभिन्न गांवों से संबंधित हैं। प्रशिक्षण का आरंभ वित्तीय परामर्शदाता प्रवीण वर्मा ने किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री जन-धन योजना, मुद्रा ऋण योजना, कैशलेस ट्रांजेक्शन, एटीएम कार्ड के लाभ और बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। संस्थान निदेशक ओम प्रकाश कपूर ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर वे स्वरोजगार शुरू कर सकें। दस दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में उन्हें बैंकों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और वित्तीय साक्षरता के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

-----------------

प्लाह में दसवीं पास सीखें बेसिक कंप्यूटर

संवाद सहयोगी, चंबा : प्लाह कंप्यूटर संस्थान चंबा में डिजीटल साक्षरता मिशन के तहत नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है। डेढ़ माह तक इस बेसिक कोर्स के लिए कोई भी दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। संस्थान के प्रभारी नितिन प्लाह ने बताया कि कोर्स के लिए दाखिला लेने के लिए अंतिम तिथि 21 सितंबर रखी गई है। बेसिक कंप्यूटर संस्थान में बेसिक कंप्यूटर, ¨हदी व अंग्रेजी में टाइ¨पग, सॉफ्ट स्किल तथा इंटरनेट के बारे में जानकारी दी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा डिजीटल साक्षरता मिशन के तहत कोर्स करवाया जा रहा है। संस्थान में अन्य कोर्स भी करवाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी