कोरोना वायरस रोकने में सहयोग करें सलूणी के लोग : एसडीएम

जिला चंबा के सलूणी में सोमवार को आइएएस किरन भड़ाना ने बतौर एसडीएम कार्यभार संभाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 06:14 AM (IST)
कोरोना वायरस रोकने में सहयोग करें सलूणी के लोग : एसडीएम
कोरोना वायरस रोकने में सहयोग करें सलूणी के लोग : एसडीएम

सवांद सहयोगी, सलूणी : जिला चंबा के सलूणी में सोमवार को आइएएस किरन भड़ाना ने बतौर एसडीएम कार्यभार संभाला। उन्होंने कार्यभार संभालते ही उपमंडल के तमाम अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी विभागों को इसे लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद एसडीएम किरन भड़ाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी यह पहली बैठक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर आयोजित की गई। कोशिश यह रहेगी कि जो उपमंडल में अब तक छह मामले कोरोना के आए हैं, उससे आगे और कोई मामला न आए। इसके लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई जाएंगी। उन्होंने बाहरी क्षेत्रों से यहां आने वाले लोगों के लिए कहा कि वे प्रशासन को सूचित करें ताकि उनके लिए नियमानुसार तमाम उचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

chat bot
आपका साथी