सात माह में बनी सिर्फ सौ मीटर सड़क

संवाद सहयोगी, चंबा : पंचायत ¨सगाधार के ग्रामीण सलामोड़ से जटौता सड़क के अधूरे कार्य को पूरा करवाने की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:05 PM (IST)
सात माह में बनी सिर्फ सौ मीटर सड़क
सात माह में बनी सिर्फ सौ मीटर सड़क

संवाद सहयोगी, चंबा : पंचायत ¨सगाधार के ग्रामीण सलामोड़ से जटौता सड़क के अधूरे कार्य को पूरा करवाने की मांग को लेकर उपायुक्त हरिकेश मीणा से मिले। लोगों ने बताया कि सड़क का कार्य करीब सात माह पूर्व शुरू किया था लेकिन अभी तक केवल सौ मीटर सड़क बन पाई है। इसके बाद कार्य बंद कर दिया गया है। लोगों ने बताया कि अगर सड़क का कार्य पूरा किया जाता है तो पंचायत ¨सगाधार के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। लोगों का कहना है कि सड़क के कार्य के लिए धनराशि मंजूर हो चुकी है तथा लोगों ने उपजाऊ जमीन भी विभाग के नाम कर दी है, लेकिन फिर भी सड़क के कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा है। इस कारण लोगों को रोजाना गृह निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामाग्री व अन्य सामान को पीठ पर उठाकर घर पहुंचाना पड़ रहा है। इस मौके पर राकेश कुमार, चमन ¨सह, बलदेव, अजीत, तिलक, चेतराम, धर्म ¨सह, मनसाराम, खजान ¨सह, कुलदीप, मुकेश, पवन, राजेंद्र, दयाराम, र¨वद्र ने मांग की है कि लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए जाएं ताकि सड़क का कार्य फिर से शुरू किया जा सके।

chat bot
आपका साथी