गैहरा में केएस प्रेमी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत गैहरा में विजयदशमी पर चामुंडा युवक म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 04:49 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:11 AM (IST)
गैहरा में केएस प्रेमी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
गैहरा में केएस प्रेमी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, धरवाला : उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत गैहरा में विजयदशमी पर चामुंडा युवक मंडल गैहरा के सौजन्य से भजन संध्या का आयोजन किया गया। लोक गायक केएस प्रेमी ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

केएस प्रेमी ने कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया। इसके बाद उन्होंने माता बन्नी वाली, शिव कैलाशां दे वासी, राम भजन, सीता राम बोलो राम, असां तेरे मंदरां जो आए, चलो बुलावा आया है आदि भजन व भेंटें गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुशल धवल ने ने नाथ तेरी महिमा, मां अंबे, माता कांगड़े बालिए, माए तेरे कुंडलूएं बाल आदि भेंटें गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया। चामुंडा युवक मंडल गैहरा के प्रधान उपेंद्र राणा ने दोनों कलाकारों को सम्मानित किया। भजन संध्या के दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सभी लोग मिलकर कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनना न भूलें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। इस मौके पर काग सिंह राणा, उपप्रधान भानु प्रताप राणा, सचिव शुभकरण, सलाहकार राकेश राणा, प्रीतम, मनिद्र, विरेंद्र, महिद्र, कपिल, सुंदर सिंह, चमन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी