पुलिस ने करसाल व ममाण में की लोगों से पूछताछ

बेढ़लू के गांव व करसाल व ममाण बनांदर के गांव सियूण में हुई चोरी की वारदातों से समूचे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। चोरी की वारदात से पीड़ित गांव करसाल निवासी स्वर्णा राणा पत्नी रमेश चंद राणा ने बताया कि उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले शातिरों ने उनके पालतू कुत्ते को कोई नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद चोर खिड़की तोड़कर घर में घुसे। वारदात के बाद शनिवार को कुत्ता दिन भर गुमसुम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 05:41 PM (IST)
पुलिस ने करसाल व ममाण में की लोगों से पूछताछ
पुलिस ने करसाल व ममाण में की लोगों से पूछताछ

सहयोगी लडभड़ोल : क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीहड़ बेढ़लू के गांव करसाल व ममाण बनांदर में हुई चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है। करसाल गांव की स्वर्णा राणा पत्नी रमेश चंद राणा ने बताया कि चोरों ने पहले उनके पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया। इसके बाद चोरी की। चोर घर में रखी हुई अल्मारियों, अटैचियों के ताले तोड़कर करीब तीस हजार रूपये की नकदी सहित तीन सोने की चूड़ियां, कानों की बालियां, एक हीरे की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, चांदी की चार पाजेब, चार विदेशी कीमती घड़ियां विदेशी परफ्यूम के अलावा छोटे बच्चों के जेवरात जैसे गले की चेन और हाथों के कंगन आदि चुरा लिए हैं। इस चोरी की वारदात में किसी स्थानीय व्यक्ति के शामिल होने की आशंका जताई है। स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी हरनाम ¨सह अपने पुलिस दल के साथ दोनों गांवों में पहुंचे और छानबीन करते हुए कुछ लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस के अनुसार मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी