ग्रोंडा व कियूर के लिए लालटेन व पॉवर बैंक लेकर निकली पोलिग पार्टी

भरमौर प्रदेश में 19 मई को होने जा रहे चुनाव को लेकर भले ही तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन भरमौर निर्वाचन क्षेत्र के 110 मतदान केंद्रों में से दो मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जहां बिना बिजली के ही मतदान होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 06:39 AM (IST)
ग्रोंडा व कियूर के लिए लालटेन व पॉवर बैंक लेकर निकली पोलिग पार्टी
ग्रोंडा व कियूर के लिए लालटेन व पॉवर बैंक लेकर निकली पोलिग पार्टी

संवाद सहयोगी, भरमौर : प्रदेश में 19 मई को होने जा रहे चुनाव को लेकर भले ही तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन भरमौर निर्वाचन क्षेत्र के 110 मतदान केंद्रों में से दो मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जहां बिना बिजली के ही मतदान होगा। ग्राम पंचायत बजोल के मतदान केंद्र ग्रौंडा व कियूर में अभी बिजली की व्यवस्था नहीं हुई है जिस कारण इन बूथों पर बिजली के अभाव में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

भरमौर मुख्यालय से शुक्रवार को पोलिग टीमें अपने-अपने पोलिग स्टेशनों की ओर रवाना हो गई हैं। लेकिन इन दोनों बूथों पर तैनात टीमें परेशान दिख रही थीं। बिजली न होने के कारण ये पार्टियां अपने साथ लालटेन, मोबाइल चार्ज करने के लिए पॉवर बैंक भी ले गई हैं। हालांकि, ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट सब मशीनें बैटरी ऑपरेटिड व पूरी चार्ज हैं, लेकिन बिजली का न होना किसी बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।

गत दिसंबर में हिमपात के चलते बाधित हुई बिजली आपूर्ति बजोल पंचायत के उक्त मतदान व दूसरे गांवों में अभी तक बहाल ही नहीं हुई है। पंचायत के पूर्व प्रधान राजीव कुमार का कहना है कि बिजली बोर्ड का कोई अधिकारी यहां व्यवस्था देखने नहीं आया है। वे कई बार विभागीय अधिकारियों से बिजली बहाल करने की मांग कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि विभाग अगर चुनाव आयोग के निर्देशों पर काम नहीं कर रहा तो आम जनता की कितनी सुनता होगा, यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। पिछले पांच माह में जहां बिजली बहाल नहीं हो पाई तो दो दिन में कैसे हो पाएगी।

बिजली बहाल करने के लिए टीम भेजी है

उधर, विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा का कहना है कि उन्होंने 16 मई को 12 सदस्यों की टीम बिजली बहाल के लिए बजोल पंचायत व कियूर के लिए भेज दी है।

chat bot
आपका साथी