पीएचसी बनीखेत को दिया जाए 50 बिस्तर के अस्पताल का दर्जा

चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनीखेत कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाने की अपील क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की है। ज्ञात हो कि उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाली डलहौजी व भटियात हलके की दर्जन भर से ज्यादा पंचायतों शेरपुर टप्पर बनीखेत ढलोग सुदली मोरनू मेल चूहन समलेऊ बैली जियुंता बलेरा निगाली नैनीखड्ड तुनुहट्टी व पुखरी आदि की 30 हजार से अधिक आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी के बाद पीएचसी बनीखेत पर निर्भर हैं। पीएचसी बनीखेत में रोजाना लगभग 100 से 150 मरीज उपचार के लिए आते हैं। जबकि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 04:19 PM (IST)
पीएचसी बनीखेत को दिया जाए 
50 बिस्तर के अस्पताल का दर्जा
पीएचसी बनीखेत को दिया जाए 50 बिस्तर के अस्पताल का दर्जा

संवाद सहयोगी, डलहौजी : चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनीखेत कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को 50 बिस्तरों का अस्पताल बनाने की मांग लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की है। डलहौजी व भटियात की शेरपुर, टप्पर, बनीखेत, ढलोग, सुदली, मोरनू, मेल, चूहन, समलेऊ, बैली, जियुंता, बलेरा, निगाली, नैनीखड्ड, तुनुहट्टी व पुखरी आदि पंचायतों की 30 हजार से अधिक आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी के बाद पीएचसी बनीखेत पर निर्भर है। पीएचसी बनीखेत में प्रतिदिन 100 से 150 लोग उपचार के लिए आते हैं, जबकि चंबा-पठानकोट एनएच पर द्रड्डा से कटोरी बंगला तक होने वाली वाहन दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को भी पीएचसी बनीखेत लाया जाता है, परंतु पीएचसी में मूलभूत सुविधाओं व स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। पीएचसी में एमबीबीएस चिकित्सकों के स्वीकृत दो पदों में से जहां एक पद रिक्त है वहीं लैबोरेटरी तकनीशियन का पद भी रिक्त है जबकि एक्स-रे की सुविधा भी सप्ताह में महज दो दिन उपलब्ध होती है। इतना ही नहीं पैरामेडिकल स्टाफ की भी कमी है। सभी कमियों के चलते मरीजों व तीमारदारों को जहां परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, वहीं उपचार के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। सर्दियों के दिनों में हिमपात के चलते मार्ग अवरुद्ध रहने से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचना मुश्किल होता है। जबकि पीएचसी बनीखेत में यदि स्टाफ की कमी को दूर कर दिया जाए और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएं तो 30 हजार से अधिक की आबादी लाभांवित होगी। लोगों ने जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर से उनकी मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक पहुंचा पीएचसी बनीखेत को सरकार से सीएचसी का दर्जा दिलवाने अथवा पीएचसी को पचास बिस्तरों वाला अस्पताल बनाकर यहां मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है। उधर, भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने कहा कि लोगों की यह मांग जायज मांग है और इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर पूरा करवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी