दिव्यांग बच्चे की पेंशन बंद करने पर जांच के आदेश

संवाद सूत्र, तीसा : दिव्यांग बच्चे को मृत घोषित कर उसकी पेंशन बंद करने के मामले में एसडीएम त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 08:12 PM (IST)
दिव्यांग बच्चे की पेंशन बंद करने पर जांच के आदेश
दिव्यांग बच्चे की पेंशन बंद करने पर जांच के आदेश

संवाद सूत्र, तीसा : दिव्यांग बच्चे को मृत घोषित कर उसकी पेंशन बंद करने के मामले में एसडीएम तीसा ने जिला कल्याण विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कार्यालय में सौंपने को कहा है। दैनिक जागरण ने इस संबंध में 24 मई के अंक में समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए जिला कल्याण विभाग को जांच के आदेश दिए हैं।

चुराह का मौसमद्दीन पुत्र मजीद जो शारीरिक रूप से दिव्यांग है, उसे सरकार की तरफ से पेंशन लगाई गई थी, लेकिन एक पेंशन मिलने के बाद बच्चे को मृत घोषित करके पेंशन बंद कर दी गई। जब दिव्यांग के पिता को मालूम हुआ तो वे एसडीएम के पास पहुंचा और दुखड़ा सुनाया। जब दिव्यांग बच्चा जिंदा है तो आखिर •िाला कल्याण विभा़ग ने उसे मृत कैसे घोषित कर दिया और दिव्यांग की पेंशन कैसे बंद कर दी गई।

वहीं, एसडीएम हेमचंद वर्मा का कहना है कि मामला ध्यान में आने के बाद जिला कल्याण विभाग को जांच के आदेश दिए गए हैं। विभाग को ऐसी लापरवाही बिल्कुल भी नहीं नहीं करनी चाहिए। इस बारे में पूछताछ की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई।

chat bot
आपका साथी