सरौठा में खाई से गिरने से भेड़पालक की मौत

भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंदाह के सरौठा गांव में भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते जंगल में गए एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:49 AM (IST)
सरौठा में खाई से गिरने से भेड़पालक की मौत
सरौठा में खाई से गिरने से भेड़पालक की मौत

संवाद सहयोगी, भरमौर : भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंदाह के सरौठा गांव में भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते जंगल में गए एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। देररात तक मृतक के वापस न लौटने पर स्वजनों ने उसकी तलाश की तो वीरवार सुबह खाई में शव बरामद हुआ। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भरमौर अस्पताल पहुंचाया। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा गया।

बीते बुधवार को तुंदाह निवासी प्रीतम सिंह भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते जंगल में गया था। देररात भेड़-बकरियों के लौटने के बाद भी प्रीतम के न लौटने पर स्वजनों को उसकी चिता हुई। परिवार के कुछ लोग ग्रामीणों को साथ लेकर उसकी तलाश के लिए जंगल में गए। लेकिन रात को अंधेरे में ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली। ऐसे में थक-हारकर रात को सभी घरों को लौट आए। वीरवार सुबह ग्रामीण बार फिर से उसकी तलाश के लिए निकल पड़े। इस दौरान जंगल में करीब 400 मीटर गहरी खाई में शव पड़ा दिखा। पंचायत उपप्रधान विक्रम सिंह व ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से शव को खाई से बाहर निकाला और भरमौर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि स्वजनों के बयान दर्ज करके शव स्वजनों को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी