नॉट ऑन मैप को चुना सर्वश्रेष्ठ सामाजिक उद्यम

चंबा से निकल कर देश के आठ राज्यों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 05:12 PM (IST)
नॉट ऑन मैप को चुना 
सर्वश्रेष्ठ सामाजिक उद्यम
नॉट ऑन मैप को चुना सर्वश्रेष्ठ सामाजिक उद्यम

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा से निकल कर देश के आठ राज्यों के 80 जगहों पर चल रहे नॉट ऑन मैप नामक पहल को बुकिग डॉट कॉम ने पर्यटन के क्षेत्र में चलाए जा रहे दुनिया के दस सर्वश्रेष्ठ सामाजिक उद्यमों में चुन लिया है। यह बात संस्था के संस्थापक मनुज शर्मा ने कही। उन्होंने कहा पर्यावरण को संरक्षित करते हुए पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति का अनुभव इस तरह करवाना कि वंचित तबके के लोगों को रोजगार मिले। यही नॉट ऑन मैप का उद्देश्य है। बुकिग डॉट कॉम नामक संस्था, जिसकी उपस्थिति 229 देशों के एक लाख 45 हजार जगहों पर सक्रिय हैं। हर वर्ष भ्रमण-पर्यटन से जुड़े विश्व के कुछ चुने हुए उद्यमों को चुन कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बुकिग बूस्टर कार्यक्रम चलाती है, ताकि उनका व्यवसाय फैले और उनके सामाजिक प्रभाव में वृद्धि हो सके। इसके अंतर्गत दुनिया के हर हिस्से से प्राप्त हजारों आवेदनों के बीच कठिन प्रतियोगिता द्वारा चयनित उद्यमियों को नीदरलैंड के एम्सटर्डम में तीन हफ्ते का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें उन्हें बिजनेस बढ़ाने, प्रभाव मापने, तकनीक, निवेश आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। नॉट ऑन मैप की ओर से इसके संस्थापक निदेशक कुमार अनुभव और टीम सदस्य सय्यद अप्रैल के महीने में एम्सटर्डम जा कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ऐसी उम्मीद है कि इस उपलब्धि से न केवल नॉट-ऑन-मैप को नया जीवन मिलेगा, बल्कि प्रदेश में समुदाय आधारित जिम्मेवार पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी