एनएचपीसी की अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू

चमेरा एक पावर स्टेशन में दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभ आरंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:47 PM (IST)
एनएचपीसी की अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू
एनएचपीसी की अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू

संवाद सहयोगी, चंबा : चमेरा एक पावर स्टेशन में दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभ आरंभ किया गया। इस मौके पर चमेरा एक पावर स्टेशन के महाप्रबंधक रामपाल शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभ आरंभ किया। महाप्रबंधक रामपाल का मुख्य अभियंता (सिविल) प्रवेश कुमार जैन ने स्वागत किया। महाप्रबंधक रामपाल ने खिलाड़ियों से खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की। खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ भी दिलाई। प्रतियोगिता में एनएचपीसी के खेल के लिए बनाए गए छह क्षेत्रों के 30 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें से पांच सर्वश्रेष्ठ चयनित खिलाड़ी पावर स्पो‌र्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) द्वारा आयोजित की जानी वाली इंटर सीपीएसयू टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दो वर्षो (2018-19, 2019-20) तक एनएचपीसी का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एशोसिएशन, चंबा के पदाधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है। इस मौके पर चमेरा एक पावर स्टेशन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके ¨सह सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी