नरेश कुमार को चुना एसएमसी अध्यक्ष

ग्राम पंचायत बकाणी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बकाणी में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का चुनाव स्कूल प्रभारी श्रीराम की अध्यक्षता में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:18 AM (IST)
नरेश कुमार को चुना एसएमसी अध्यक्ष
नरेश कुमार को चुना एसएमसी अध्यक्ष

संवाद सूत्र, बकाण : ग्राम पंचायत बकाणी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बकाणी में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का चुनाव स्कूल प्रभारी श्रीराम की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर तीन वर्ष के लिए सर्वसम्मति से नरेश कुमार को अध्यक्ष चुना गया। वहीं सदस्यों में सुभाष कुमार, नरेश कुमार, संतोष कुमार, त्रिपता देवी, विपन कुमार का चुनाव किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि सदस्यों ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसका वह ईमानदारी से पालन करेंगे। स्कूल की समस्याओं के संबंध में संबंधित विभाग, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कत न हो। सुषमा बनी अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, धरवाला : राजकीय माध्यमिक पाठशाला लोथल में बुधवार को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर आगामी तीन वर्ष के लिए एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्कूल प्रभारी योग राज ने की। इस मौके पर सुषमा कुमारी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं गुरो देवी, बीना देवी, तुलसी, रजनी, शुभा, गिल्मा, बबली, राजेंद्रा, पप्पूराम, अर्जुन शर्मा, बबली, रितु, रामस्वरूप, रंजीत कुमार, सुरेंद्र, अजय, किशन व संजय को सदस्य बनाया गया। तीसा स्कूल में 29 को होगा एसएमसी कार्यकारिणी का गठन

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा में एसएमसी की आम सभा का आयोजन 29 फरवरी को किया जाएगा। यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि आम सभा में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि 29 फरवरी को सुबह 11 बजे स्कूल में पहुंच जाएं, ताकि नई कार्यकारिणी का गठन किया जा सके। इस दिन स्कूल में और बेहतर सुविधाएं मुहैया करने पर भी चर्चा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी